पार्लर जाना छोड़िए, इन घरेलू नुस्खों से आपकी त्वचा आएगी ऐसी नज़र की हर कोई रह जायेगा हैरान ..?

Date:

- Advertisement -

रिपोर्ट : अल्का राजपूत

हर किसी की ख्वाहिश होती है कि वो सबसे अलग नज़र आये, जहां से गुजरे लोग देखें, लेक़िन ऐसे में एक कहावत आपने सुनी होगी ख्वाहिशें अक्सर पूरी नही होती है । तो आपको बता दें कि अब इस कहावत का अर्थ आपकी त्वचा से नही जुड़ेगा, क्यों कि आपकी ख्वाहिशों का समाधान कहीं और नही आपसे ही आसपास है । जी हाँ आपकी जवाँ, निखरी , और खूबसूरत त्वचा का राज छुपा है हमारे ही घर में !


दुनिया की प्रत्येक महिला की चाहत होती हैं की वो खूबसूरत और जवां दिखे और इसके लिए वे खुदपर महीने में काफ़ी मोटा खर्च भी करती है, अब जो महिलाएं सलोन में ट्रिटमेंट कराने में सक्षम नही होती है वो महिलाएं घर मे ही कई तरह के घरेलू नुस्खे आजमाती हैं, कहते है घरेलू नुस्खों में मिलावट नही होती है, इन्हें तभी कुदरती तत्वों से त्वचा को किसी भी प्रकार का कोई भी नुकसान होने की आशंका नहीं होती। साथ ही इससे त्वचा को पर्याप्त पोषण मिलता है, जिसका असर कुछ ही दिनों में नजर आने लगता है। अगर आप बिना बहुत ज्यादा खर्च किए घर पर ही आसानी से त्वचा को निखारना चाहती हैं तो इन ब्यूटी टिप्स से आपका काम हो जाएगा बेहद आसान, चलिए जानते है आखिर क्या है घरेलू नुस्खों का सटीक इलाज …?


दही और चावल आमतौर पर घर में सबसे ज्यादा इस्तेमाल किए जाते हैं। चेहरे के दाग-धब्बे हटाने के लिए आप इनका बना पैक इस्तेमाल कर सकती हैं। इसके लिए चावल के आटे को दही में मिलाकर स्क्रब तैयार कर लें, चावल का आटा चेहरे पर जम जाने वाले डेड सेल्स को कोमलता से हटा देता है। चावल के आटे और दही के स्क्रब तैयार करने के लिए सबसे पहले चावल को पीस लें और इसके बाद इसे दही में मिला लें। अब इस पेस्ट को अपने चेहरे पर लगाकर करीब 10 मिनट के लिए छोड़ दें। अब समय सीमा खत्म होते ही स्क्रब को हल्के हाथों से मलते हुुए चेहरे को धो लें। इस स्क्रब से चेहरे को साफ करने से आपको मिलता है गोरा निखार और दाग-धब्बे भी हल्के पड़ जाते हैं। अगर आप यह स्क्रब हफ्ते में दो बार इस्तेमाल करें तो आपकी डेड स्किन भी लगभग दमकती हुई नजर बेहद खूबसूरत नजर आएगी। ये बात तो हो गयी दही और चावल से बने स्क्रब की अब आते है अगले घरेलू नुस्खे पर तो वो होता है नींबू के साथ …?


नींबू के रस के बारे में शायद हर कोई जानता है कि नींबू का रस विटामिन-सी और एंटीऑक्सीडेंट्स की खूबियों से भरपूर होता है। ऐसे में पुरुष हो या महिला ग्लोइंग स्किन पाने के लिए नींबू का रस काफी असरदार माना जाता है। नींबू के रस के साथ अगर आप शहद और दही को मिलाकर अपने चेहरे के किसी भी दाग-धब्बों वाले हिस्सों पर लगाती हैं तो कुछ ही दिनों में आपकी त्वचा बेदाग नजर आने लगेगी। जब आप यह लेप फेस पर लगाएं तो इसे कम से कम 10-15 मिनट के लिए लगाकर रखें।

फ़िलहाल ये घरेलू नुख्से इंटरनेट और किताबी ज्ञान के आधार पर प्रस्तुत किए गए हैं, और ज्यादातर लोगों पर कारागार भी साबित हुए हैं, किंतु आप इसे उपयोग से पूर्व एक बार अपने स्किन के अनुसार एक्सपर्ट भी सलाह अवश्य लें लें ….!

अन्य भाषा में पढ़े :

अन्य खबरें

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Related articles

IMA कानपुर को उत्कृष्ट सेवा कार्य हेतु IMA हेड क्वाटर व IMA उत्तर प्रदेश द्वारा प्रदान किये गए कई पुरुस्कार । 

कानपुर : चिकित्सा के क्षेत्र में IMA कानपुर को बड़ी सफलता हाँथ लगी है जिसे लेकर आज इस...

महज 90 पैसे की गोली खाकर आप हृदयाघात जैसी गंभीर समस्या से पा सकते हैं छुटकारा …?

  कानपुर : जैसे जैसे सर्दियों के मौसम में वातावरण ठंडा होता है वैसे ही वैसे मौसम में हुए...

इंटरनेशनल पीस कॉन्फ्रेंस में कानपुर की साक्षी कुमारी को डॉक्टरेट की मानद उपाधि से किया गया सम्मानित 

रिपोर्ट : अल्का राजपूत  कानपुर । हैदराबाद में आयोजित इंटरनेशनल पीस कॉन्फ्रेंस में कानपुर की मशहूर कॉस्मेटोलॉजिस्ट व फैशन...

गौरवांजली समिति ने धूमधाम से मनाया अपना 20वाँ विदूषी सम्मान समारोह, 300 से अधिक होनहारों को किया सम्मानित

रिपोर्ट : अनुराग श्रीवास्तव KANPUR : उत्तरप्रदेश की मशहूर संस्कृतिक संस्था गौरवांजली द्वारा आज कानपुर के काकादेव स्थित BSS...
Enable Notifications OK No thanks