![](https://www.inkhabar.com/wp-content/uploads/2024/03/download-63-2.png)
NEW DELHI : सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद भारतीय चुनाव आयोग ECI ने गुरुवार को SBI द्वारा भेजे गए चुनावी बॉन्ड की डाटा को अपने वेबसाइट पर अपलोड कर दिया है. इससे पहले एसबीआई ने चुनावी बॉन्ड का डेटा 12 मार्च को चुनाव निकाय को सौंप दिया था, वहीं चुनाव आयोग ने गुरुवार को एक बयान में कहा कि माननीय सर्वोच्च न्यायालय के 15 फरवरी और 11 मार्च 2024 के आदेश का पालन करते हुए एसबीआई ने चुनावी बॉन्ड का डेटा 12 मार्च को ईसीआई को सौंपा था, जिसे भारतीय चुनाव आयोग ने आज अपनी वेबसाइट पर अपलोड कर दिया है. एसबीआई द्वारा दिए गए डेटा को हू-ब-हू अपलोड किया गया है।