गश्त पर निकले सब इंस्पेक्टर पर बदमाशों ने किया हमला, सरकारी पिस्टल लूटकर हुए थे फरार ?

Date:

- Advertisement -

उज्जैन : देर रात में गश्त पर निकले सब इंस्पेक्टर से मदद मांगने के बहाने तीन बदमाशों ने उन पर हमला कर सरकारी पिस्टल लूटकर फरार हो गए। लुटेरों ने इंस्पेक्टर के साथ मारपीट भी की। बाद में पुलिस ने घेराबंदी कर तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर उनसे लूटी हुई पिस्टल बरामद कर ली है। वहीं, आरोपियों को पकड़ने के दौरान बड़नगर टीआई घायल हो गए। तीनों के खिलाफ रासुका के तहत कार्रवाई की जा रही है। घटना बुधवार देर रात बड़नगर थाना क्षेत्र की है। पुलिस के मुताबिक, करीब 12:20 बजे सब इंस्पेक्टर गोवर्धन बैरागी नाइट गश्त पर निकले थे। इसी दौरान रुनिजा रोड पर एक ढाबे के पास उन्हें तीन बदमाश मिले। बदमाशों ने इंस्पेक्टर को मदद के बहाने रोक लिया। बैरागी ने जैसे ही बाइक रोकी तीनों ने उनके साथ मारपीट शुरू कर दी और सब इंस्पेक्टर बैरागी की सर्विस पिस्टल, मोबाइल और पर्स छीनकर फरार हो गए।


स्कूल के बरामदे में सो रहे थे आरोपी : जिसके बाद एएसआई बैरागी ने तत्काल वरिष्ठ अधिकारियों को घटनाक्रम की जानकारी दी। पुलिस ने कन्या स्कूल जाफला रोड पर घेराबंदी कर दी। आरोपी स्कूल के बरामदे में सो रहे थे। जब पुलिस उन्हें गिरफ्तार करने पहुंची तो बदमाशों ने हमला कर दिया। जिसमें टीआई जख्मी हुए हैं। पुलिस ने तीनों आरोपी संजय उर्फ सुनील उर्फ टारजन पिता शोभाराम कीर उम्र 23 वर्ष निवासी ग्राम मिंडका भाटपचलाना, अभिषेक पिता तेजूसिंह पंवार उम्र 21 वर्ष निवासी ग्राम जाफला, अजय पुत्र सुभाष विश्वकर्मा उम्र 29 वर्ष !

आरोपियों का अपराध की दुनिया में पुराना रिकॉर्ड : बड़नगर टीआई ने बताया कि तीनों आरोपी संगम पेट्रोल पम्प पर काम करते हैं। बदमाशों में दो के खिलाफ अलग-अलग थानों में केस दर्ज हैं। संजय उर्फ सुनील उर्फ टारजन पर (a) अप.क्र. 297/2017 धारा 294,323,506,34 व (b) अप.क्र. 115/2019 धारा 294,323,506 और अजय विश्वकर्मा के खिलाफ 116/2022 धारा 25-वी आर्म्स एक्ट में केस दर्ज हैं। मामले में आरोपियों के खिलाफ N.S.A. के तहत कार्रवाई की जा रही है।


 

अन्य भाषा में पढ़े :

अन्य खबरें

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Related articles

इंटरनेशनल पीस कॉन्फ्रेंस में कानपुर की साक्षी कुमारी को डॉक्टरेट की मानद उपाधि से किया गया सम्मानित 

रिपोर्ट : अल्का राजपूत  कानपुर । हैदराबाद में आयोजित इंटरनेशनल पीस कॉन्फ्रेंस में कानपुर की मशहूर कॉस्मेटोलॉजिस्ट व फैशन...

गौरवांजली समिति ने धूमधाम से मनाया अपना 20वाँ विदूषी सम्मान समारोह, 300 से अधिक होनहारों को किया सम्मानित

रिपोर्ट : अनुराग श्रीवास्तव KANPUR : उत्तरप्रदेश की मशहूर संस्कृतिक संस्था गौरवांजली द्वारा आज कानपुर के काकादेव स्थित BSS...

व्यापारी को टॉर्चर कर 50 हज़ार वसूलने पर कानपुर में दो दरोगा और पार्षद को हुई जेल

कानपुर : घाटमपुर में मोमबत्ती का कारखाना व्यापारी को टॉर्चर कर 50 हजार वसूलने वाले कस्बा चौकी इंचार्ज,...

रिटायर्ड आर्मीमैन से दिन दहाड़े लूट के आरोपी को पुलिस ने एनकाउंटर में किया ढेर ।

KANPUR : आपको बताते चले कि जाजमऊ थानाक्षेत्र में बीते सप्ताह एक्स आर्मीमैन से दिनदहाड़े चैन लूट की...
Enable Notifications OK No thanks