कोर्ट के आदेश पर लेखपाल के खिलाफ मुकदमा दर्ज, मुआवजा दिलाने के नाम पर माँगी थी 15 हजार की घूस

Time to write @

उत्तर प्रदेश के महोबा जिले के बलचौर गांव में आकाशीय बिजली गिरने से घोड़े की मौत हो गई. घोड़े की मौत होने के बाद मुआवजा दिलाने के नाम पर 15 हजार रुपये की मांग करने के मामले में लेखपाल के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. कोर्ट के आदेश पर यह कार्रवाई हुई है. वहीं पशुपालक की शिकायत पर लेखपाल का दूसरी जगह स्थानांतरण कर दिया गया था।

बलचौर के रहने वाले राघवेंद्र पशुपालक है. राघवेंद्र शादी समारोह में बुकिंग पर घोड़ा ले जाता था. 8 महीने पहले आकाशीय बिजली गिरने से उसके घोड़े की मौत हो गई थी और इसकी जानकारी पीड़ित ने राजस्व विभाग के अधिकारियों को दी थी. आरोप है कि बलचौर गांव में तैनात लेखपाल राजेश यादव ने मुआवजा दिलाने के नाम पर 15 हजार रुपये देने को कहा. पीड़ित ने सरकार से मुआवजा मिलने पर 8 हजार रुपये लेखपाल राजेश यादव को दे दिए. साथ ही पीड़ित ने 7 हजार रुपये बाद में देने की बात कही. बताया जा रहा है कि पीड़ित को शासन से कुल 32 हजार की सहायता राशि मिली है।

लेखपाल के खिलाफ मुकदमा दर्ज : पीड़त ने कहा कि परिवार के भरण-पोषण के लिए घोड़ा खरीदना है. तमाम बातें कहने के बाद भी लेखपाल एक भी बात नहीं सुनी और गाली गलौज करते हुए उसे पूरे रुपये देने को कहा, जबकि पशुचालक 8 हजार रुपये उसे दे चुका था फिर भी लेखपाल राजेश यादव नहीं माना. तब पीड़ित ने मामले की शिकायत उच्चाधिकारियों से की. जिसके बाद लेखपाल राजेश यादव का दूसरी जगह स्थानांतरण कर दिया गया लेकिन रिपोर्ट नहीं लिखी गई. तब पीड़ित ने अदालत का सहारा लिया।

अन्य भाषा में पढ़े :

अन्य खबरें

Related articles

कानपुर प्रीमियर लीग सीज़न फस्ट का ख़िताब हुआ सीसामऊ सुपरकिंग्स के नाम, मयूर मिरेकल्स कल्याणपुर की टीम को 29 रनों से हराया

रिपोर्ट : अनुज सावरकर - कानपुर संवाददाता कानपुर स्थित अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम ग्रीनपार्क में चल रहे कानपुर प्रीमियर लीग...

महापौर से बोली मासूम : दादी अम्मा जी हमारे घर के आस पास कोई भी कर्मचारी सफाई करने नही आता, महापौर ने लिया एक्शन...

रिपोर्ट : अनुज सावरकर - कानपुर Kanpur Mahapour in Action : कानपुर की महापौर अपने निर्धारित कार्यक्रम महापौर आपके...
Enable Notifications OK No thanks