लोकसभा चुनाव के ठीख पहले सभी पार्टियां अपना अपना वोटबैंक साधने में जुट गयी है ऐसे में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा है कि वह अपने राज्य में संशोधित नागरिकता अधिनियम (सीएए), राष्ट्रीय नागरिक पंजी (एनआरसी) और समान नागरिक संहिता लागू नहीं होने देंगें, इस दौरान मुख्यमंत्री ने ईद-उल.फितर के अवसर पर यहां रोड शो में एक सभा को संबोधित करते हुए दावा किया कि कुछ लोग चुनाव के दौरान दंगा कराने की कोशिश करेंगे. साथ ही उन्होंने लोगों से साजिश का शिकार नहीं होने का आग्रह किया ! ममता बनर्जी ने लोगों को संबोधित करते हुए आगे कहा कि हम संशोधित नागरिकता अधिनियम, राष्ट्रीय नागरिक पंजी और समान नागरिक संहिता को स्वीकार नहीं करेंगे. मुझे लोगों से घृणा करनी नहीं आती. मैं नफरत फैलाने वाले भाषण नहीं देती. मैं चाहती हूं कि सभी शांति व सौहार्द के साथ भाइयों की तरह रहें. अगर हम एकजुट होकर रहेंगे तो कोई हमें नुकसान नहीं पहुंचा सकता. किसी को भी इस एकता को तोडऩे नहीं दीजिएगा. बनर्जी ने कहा जब तक मैं जिंदा हूं आपको कोई भी नुकसान नहीं पहुंचा सकता. मैं उनका मुकाबला करती रहूंगी
ममता बनर्जी ने यह भी कहा कि कुछ लोग धर्म के नाम पर दंगा फैलाने की कोशिश करेंगे, आप शंति बनाए रखिएगा और हम उन्हें दंगा फैलाने में कामयाब नहीं होने देंगे. उन्होनेे प्रत्यक्ष तौर पर भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि चुनाव नजदीक आने के साथ लोग, मुख्य रूप से विपक्षी नेताओं को डराने के लिए केंद्रीय एजेंसियों का इस्तेमालष् किया जा रहा है. उन्होंने कहा कुछ लोग चाहते हैं कि इस चुनाव के दौरान एजेंसियों के नाम पर लोगों को डराया जाए. उनके पीछे केन्द्रीय अन्वेषण ब्यूरो, प्रवर्तन निदेशालय, आयकर विभाग आदि को लगा दो. मैं उनसे भाजपा से कहूंगी कि वे जेल बनाएं और सभी को सलाखों के पीछे डाल दें. लेकिन क्या आप 130 करोड़ की पूरी आबादी को जेल में डाल पाएंगे. मैं देश के लिए रक्त बहाने को तैयार हूं, लेकिन यह अत्याचार जारी रहे इसके लिए तैयार नहीं हूं.
बनर्जी ने बिना किसी का नाम लिए कहा कि इस समय जब चुनाव नजदीक हैं तो देश के कुछ मुसलमान नेताओं को फोन करके उन्हें लुभाने की कोशिश की जा रही है. उन्होंने कहा आज इस चुनाव के समय में आप कुछ मुस्लिम लोगों को चुन रहे हैं और उनसे पूछ रहे हैं कि वे क्या चाहते हैं.. मैं आपको बताती हूं कि उन्हें कुछ नहीं चाहिए. मुख्यमंत्री ने कहा कि उनकी पार्टी तृणमूल कांग्रेस की लड़ाई भारतीय जनता पार्टी से है. तृणमूल प्रमुख ने कहा हम विपक्षी गठबंधन इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव अलायंसष् (इंडिया) के संबंध में बाद में निर्णय लेंगे. लेकिन बंगाल में इस बात का ख्याल रखिएगा कि एक भी वोट किसी दूसरी पार्टी को नहीं जाए. ममता बनर्जी के साथ पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव और उनके भतीजे अभिषेक बनर्जी भी मौजूद थे.