आईपीएल 2024 : सुनील नारायण के तूफ़ान में उड़ी DC, KKR की टूर्नामेंट में बड़ी जीत

Time to write @

- Advertisement -

IPL 2024 के 16वें मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स ने टूर्नामेंट में दिल्ली कैपिटल्स पर 106 रनों से एक बड़ी जीत दर्ज की। इस मैच में बल्लेबाजों का जबरदस्त तूफान देखने को मिला, मुकाबले में स्टार ऑलराउंडर सुनील नरेन, आंद्रे रसेल और रिंकु सिंह सभी ने दिल्ली के गेंदबाजों की जमकर धुलाई की, इस टूर्नामेंट में केकेआर की ये आईपीएल 2024 में लगातार तीसरी जीत है।

मुकाबला जीते लेकिन ये अहम खिलाड़ी हुआ चोटिल : दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ केकेआर की गेंदबाजी भी काफी शानदार रही है। केकेआर की तरफ से इस टूर्नामेंट में अभी तक हर्षित राणा ने काफी कमाल की गेंदबाजी की है। दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ भी टीम को हर्षित से शानदार गेंदबाजी की उम्मीद थी। लेकिन हर्षित पारी के 6वें ओवर में ही मैदान से बाहर चले गए थे, जिसके बाद मैच के दौरान हर्षित को कंधे पर आइस पैक लगाए हुए देखा गया। यानी हर्षित के कंधे में चोट थी जिसके चलते उनको बिना गेंदबाजी किए मैदान से बाहर जाना पड़ा था। इस मैच में हर्षित ने एक भी ओवर नहीं डाला था। हर्षित राणा की चोट ने केकेआर की चिंता बढ़ा दी है। बताते चले कि हर्षित राणा इस बार अपना पहला आईपीएल सीजन खेल रहे हैं। केकेआर ने हर्षित पर भरोसा जताया है और राणा उस भरोसे पर खरे उतरे हैं। पहले ही मैच में हर्षित ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ काफी कमाल की गेंदबाजी की थी। इस मैच में हर्षित ने 4 ओवर में 33 रन देकर 3 विकेट हासिल किए थे। इसके बाद दूसरे मैच में हर्षित ने आरसीबी के खिलाफ 4 ओवर में 39 देकर 2 विकेट हासिल किए थे। अभी तक हर्षित दो मैचों में 5 विकेट अपने नाम कर चुके हैं। केकेआर चाहेगी कि हर्षित जल्दी फिट होकर मैदान पर वापसी करे।

अन्य भाषा में पढ़े :

अन्य खबरें

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Related articles

सनातन संस्कृति भारत को मजबूत बनाती है, इसे नई पीढ़ी तक पहुंचाना जरूरी: पारस जी महाराज

  नई दिल्ली : गुरु पूर्णिमा के पावन अवसर पर दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में आयोजित एक भव्य समारोह...

कानपुर: प्रॉपर्टी डीलर द्वारा मुख्यमंत्री पर टिप्पणी को लेकर बवाल, संत गोल्डन बाबा के नेतृत्व में डीएम कार्यालय पर संतो ने किया अनशन

रिपोर्ट : दीपक कुमार : संवाददाता कानपुर कानपुर : उत्तर प्रदेश के कानपुर में प्रॉपर्टी डीलर प्रदीप तिवारी द्वारा...

आपातकाल: भारत के लोकतांत्रिक इतिहास का काला अध्याय – शिवसेना के राष्ट्रीय समन्वयक डॉ. अभिषेक वर्मा

नई दिल्ली: शिवसेना (एनडीए) के राष्ट्रीय समन्वयक और एनडीए गठबंधन के चुनाव प्रभारी डॉ. अभिषेक वर्मा ने 25...

शिवसेना के राष्ट्रीय समन्वयक डॉ. अभिषेक वर्मा ने योग दिवस पर किया योग एवं लोगों से इसे जीवन में उतारने की अपील

अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर शिवसेना (एनडीए गठबंधन) के राष्ट्रीय समन्वयक एवं चुनाव प्रभारी डॉ. अभिषेक वर्मा...
Enable Notifications OK No thanks