KABUL : अफगानिस्तान में आज 17 मार्च रविवार को एक बस की तेल के टैंकर और बाइक से जोरदार टक्कर हो गई. यह हादसा काफी भीषण था और इसमें 21 लोगों ने अपनी जान गंवा दी और 38 लोग घायल भी हो गए.अफगानिस्तान के हेलमंड प्रांत में जल्द सुबह हुआ. यह रोड एक्सीडेंट हेलमंड प्रांत के ग्रिश्क जिले में हुआ.
आज सुबह एक बस हेरात से अफगान राजधानी काबुल जा रही थी और यात्रियों से भरी हुई थी. दोनों शहरों के बीच मुख्य हाइवे पर ग्रिश्क में बस की टक्कर तेल के टैंकर और बाइक से हो गई. यह टक्कर बहुत ही जोरदार थी और इस वजह से व्हीकल्स में आग भी लग गई, इस एक्सीडेंट में 21 लोगों की मौत हो गई और 38 लोग इसमें घायल हो गए. घायलों को नज़दीकी अस्पताल ले जाया गया है जहां उनका इलाज चल रहा है