ब्यूटी टिप्स : सौन्दर्य प्रत्येक महिला की चाहत होती है शायद ही ऐसी कोई महिला होगी जो सौन्दर्य के लिए उत्साहित न रहती हो! अपनी सुंदरता को बरकरार रखने के लिए महिलाये महगें प्रोडक्ट और पार्लर मैं बहुत खर्चा करती है, जो कि त्वचा के लिए एक बड़ी समस्या होती है, बदलते मौसम और बढ़ती उम्र के साथ त्वचा में कई तरह के बदलाव नजर आने लगते हैं। वहीं बदलते ब्यूटी ट्रेंड में कई चीजें आज भी वैसी ही है और त्वचा के लिए यह सभी चीजें जरूरी भी होती हैं। अक्सर हम त्वचा की देखभाल करने के लिए पार्लर जाते हैं और कई तरह के केमिकल से युक्त स्किन ट्रीटमेंट करवाते हैं, ऐसे में महिलाओं की पॉकेट पर एक अच्छा खासा खर्च आता है, केमिकल के यूज़ से स्किन की जहाँ बाहरी सुंदरता बढ़ती वही स्किन को अंदर से बहुत नुकसान भी होता है जिससे आपकी प्राकृतिक सुंदरता खत्म हो जाती है लेकिन अगर पार्लर जैसा निखार आप घर में उपयोग में आने वाली कुछ चीजों के इस्तमाल पाना सकती हैं जिससे आप काफी पैसे बचा सकती हैं।
तो चलिए कुछ टिप्स आपके साथ करते है शेयर, त्वचा का ख्याल रखने के लिए नियमित रूप से रोजाना आपको क्लींजिंग, टोनिंग और मॉइस्चराइजिंग करना चाहिए, ऐसे में खीरा हमारे स्वास्थ और त्वचा के लिए बहुत फायदेमंद होता है आम तौर पर खीरे का इस्तेमाल सलाद के रूप मैं खाने के साथ किया जाता है। खीरा खाने से हमारे शरीर मै पानी की कमी नहीं होती है और इसके साथ ही खीरे के उपयोग त्वचा भी हाइड्रेट रहती है। कियोकि की खीरे में पानी की मात्रा अधिक पायी जाती है। जिससे स्किन को हेल्दी और ग्लोइंग बनाने में सहायता करता है।
खीरा की मदद से फेस मास्क या टोनर कर के आप अपनी त्वचा की देखभाल कर सकती है चेहरे को तरोताजा रखने के लिए टोनर का इस्तेमाल किया जाता है। गर्मी के मौसम में टोनर बेहद काम आता है खीरे का टोनर बनाने के लिए 1 -2 खीरा को अच्छे से धो लें और मिक्सर मै पीस ले इसके बाद खीरे के मिक्चर को एक साफ कॉटन के कपड़े में डाल कर खीरे के मिक्चर को निचोड़ कर उसका रस निकल ले,अब इस रस को एक स्प्रे बोतल में डालें कर खीरे के रस में 4-5 चम्मच गुलाब जल डालकर बोतल को अच्छे से शेक कर लें जिससे खीरे का रस और गुलाबजल अच्छे से मिक्स हो जाएं। टोनर का उपयोग करने से पहले चेहरे को अच्छे से धो लें। फेस वॉश करने के बाद चेहरे पर टोनर का इस्तेमाल करें ।