WPL सीजन-2 : हरमनप्रीत की तूफानी पारी ने गुजरात जाएंट्स को चटाई, मुंबई इंडियंस ने पाया प्लेऑफ का टिकट !

Time to write @

- Advertisement -

WPL सीज़न 2 में मुंबई की स्टार बल्लेबाज़ हरमनप्रीत कौर द्वारा बनाये गए नाबाद 95 रन, 48 गेंद, जिसमे पांच छक्के व 10 चौके शामिल रहे जिसकी बदौलत यहां अरुण जेटली स्टेडियम की दूधिया रोशनी में चौकों व छक्कों की बरसात कर दी और उनकी टीम गत चैम्पियन मुंबई इंडियंस (MI-W) ने महिला प्रीमियर लीग (WPL) सीजन-2 के रोमांचक लीग मुकाबले में एक गेंद के शेष रहते गुजरात जाएंट्स (GG-W) को सात विकेट से हराकर अंक तालिका में न सिर्फ फिर सर्वोच्च स्थान हासिल कर लिया वरन प्लेऑफ का टिकट भी कटा लिया।

मौजूदा सत्र के 16वें मैच में पहले बल्लेबाजी करने उतरे गुजरात जाएंट्स ने दयालन हेमलता (74 रन, 40 गेंद, दो छक्के, नौ चौके) व कप्तान बेथ मूनी (66 रन, 35 गेंद, तीन छक्के, आठ चौके) के आकर्षक प्रहारों से सात विकेट पर 190 रन बनाए थे। जवाब में मुंबई इंडियंस की महिलाओं ने 19.5 ओवरों में तीन विकेट पर 191 रन बनाकर रोमांचक जीत हासिल की, बताते चले की मुंबई की टीम सात मैचों में पांचवीं जीत के साथ ही 10 अंकों के साथ तालिका में शीर्ष पर पहुंच गई है। वहीं गुजरात जाएंट्स की टीम छह मैचों में पांचवीं हार के साथ सिर्फ दो अंक बटोर सकी है और पांचवें व अंतिम स्थान पर है।

कठिन लक्ष्य के सामने उतरी मुंबइया टीम की बल्लेबाजी की बात करें तो ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ हरमनप्रीत ने जहां आक्रामक प्रहारों के बीच अंत तक नाबाद रहते हुए मंजिल दिलाई वहीं सलामी बल्लेबाज यस्तिका भाटिया (49 रन, 36 गेंद, एक छक्का, आठ चौके) ने हेली मैथ्यूज (18 रन, 21 गेंद, चार चौके) के साथ पहले विकेट के लिए 50 रनों की साझेदारी की, यस्तिका 14वें ओवर में लौटीं तो स्कोर 3-98 था। उसके बाद हरमनप्रीत और आक्रामक हो उठीं। उन्होंने दूसरे छोर पर खड़ी एमेलिया केर (नाबाद 12 रन, 10 गेंद, एक छक्का) संग सिर्फ 38 गेंदों पर तूफानी 93 रनों की भागीदारी से जीत पक्की कर दी, इससे पहले कप्तान बेथ मूनी और हेमलता के अर्धशतकों की मदद से गुजरात जाएंट्स मजबूत स्कोर खड़ा करने में सफल रहा। 18 रनों पर पहला विकेट गिरने के बाद दोनों ने दूसरे विकेट के लिए सिर्फ 62 गेंदों पर 121 रनों की जबर्दस्त साझेदारी की।

अन्य भाषा में पढ़े :

अन्य खबरें

Related articles

ऐमजॉन-फ्लिपकार्ट पर स्वदेशी स्ट्राइक, कानपुर में व्यापारियों ने भरी स्वदेशी हुंकार’

रिपोर्ट : अनुराग श्रीवास्तव - कानपुर कानपुर : दीपावली की चकाचौंध से पहले कानपुर के कोपरगंज बाजार में स्वदेशी...

कानपुर धमाके पर पाकिस्तानी हैंडल से फर्जी दावा: 8 सैनिकों की मौत की अफवाह, एजेंसियां साजिश की जांच में जुटीं

कानपुर : उत्तर प्रदेश के कानपुर में मिस्री बाजार के पास मरकज मस्जिद के निकट बुधवार की रात...

“क्या धोनी जॉइन करेंगे मुंबई इंडियंस? वायरल तस्वीर ने IPL 2026 से पहले मचाई सनसनी”

नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट के दिग्गज और चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के आइकॉनिक कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को...

कानपुर में 13 साल के बच्चे ने मैगी के लिए चुराई बहन की सगाई की अंगूठी, दुकानदार की सूझबूझ से बची सगाई

■ रिपोर्ट : अनुराग श्रीवास्तव - कानपुर कानपुर : उत्तर प्रदेश के कानपुर शहर में एक हैरान करने वाला...
Enable Notifications OK No thanks