बिहार के खगड़िया जिले के अगुआनी गंगा घाट में स्नान करने के दौरान 5 युवक एवं 1 युवती तेज़ धारा में बहे ?

Time to write @

- Advertisement -

BIHAR : बिहार के खगड़िया जिले के अगुआनी गंगा घाट की मुख्य धारा में स्नान करने के दौरान 5 युवक एवं 1 युवती बह गई। हालांकि ग्रामीणों के तत्परता से एक युवक एवं एक युवती को गंगा की धारा से सुरक्षित निकालने में कामयाब रहीं। कुल्हड़िया पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि अजय कुमार रंजन ने बताया कि आज कुल्हड़िया पंचायत से दो मोटर साइकिल पर सवार होकर 5 युवक एवं एक युवती अगुआनी गंगा घाट पर पहुंचकर स्नान करने पहुंचे थे, स्नान करने के दौरान उछलने-कूदने के साथ गहरे पानीं में चला गया।

गंगा की धारा में 5 युवक एवं 1 युवती बह गई। ग्रामीण की तत्परता से कुल्हडिया निवासी स्व सुबोध साह के पुत्र श्याम कुमार एवं उनके रिश्तेदार मुंगेर जमालपुर निवासी मनोज साह की पुत्री साक्षी कुमारी को नदी से सुरक्षित निकालने में कामयाब रहा। वहीं दोनों को परबत्ता अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद खगड़िया सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया। वहीं लापता चार युवक में कुल्हडिया निवासी आदित्य कुमार 18 वर्ष ( पिता राकेश कुमार ) निखिल कुमार उम्र 23 वर्ष (स्व सुबोध साह ), भरसो निवासी राजन कुमार उम्र 16 वर्ष (पिता अरविंद चौधरी ) शुभम कुमार उम्र 16 वर्ष (पिता मुकेश चौधरी) शामिल हैं।


large boat returning from Diara area in Munger of Bihar overturned in Ganges then sailors rescued people but two children missing - मुंगेर में दियारा क्षेत्र से लौट रही बड़ी नाव गंगा

घटना की जानकारी मिलते ही परबत्ता सीओ मोना गुप्ता, परबत्ता थानाध्यक्ष अरविंद कुमार दल बल के साथ पहुंच कर एसडीआरएफ टीम के द्वारा लापता युवक की खोजबीन शुरू कर दी है। सीओ मोना गुप्ता ने चार युवक की लापता होने की पुष्टि की है। इधर इस घटना से लापता युवक के परिजन में कोहराम मचा हुआ है। तथा अगुआनी गंगा घाट पर परिजन दहाड़ मार रहीं हैं। प्रत्यक्षदर्शी की मानें तो यह घटना स्नान करने के साथ रिल्स एवं वीडियो शूट करने के दौरान घटित हुआ है।


 

अन्य भाषा में पढ़े :

अन्य खबरें

Related articles

कानपुर में जगह जगह विधि विधान से स्थापित हुए विध्नहर्ता, सांसद रमेश अवस्थी ने विशेष आरती में लिया गजानन का आशीर्वाद

कानपुर के संजय गांधी नगर, नौबस्ता में बाबा विश्वनाथ गणेश महोत्सव समिति के तत्वावधान में आयोजित 9वें गणेश...

TRIPS 2025: IIT कानपुर में नवाचार और नीति का महासंगम, टिकाऊ भविष्य की नींव!

रिपोर्ट @ अनुराग श्रीवास्तव कानपुर कानपुर: भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT) कानपुर में चार दिवसीय टेक्नोलॉजी, रिसर्च, इनोवेशन और पॉलिसी...

यूपी टी20 लीग में आदर्श सिंह का धमाकेदार शतक, कानपुर सुपरस्टार्स की हार के बावजूद बटोरीं सुर्खियां

रिपोर्ट : अनुराग श्रीवास्तव - विशेष संवाददाता लखनऊ : यूपी टी20 लीग के तीसरे सीजन में मंगलवार को लखनऊ...

सुप्रीम कोर्ट ने अधिवक्ता शुभम अवस्थी की याचिका पर उत्तराखंड में हेलीकॉप्टर दुर्घटनाओं को लेकर केंद्र, डीजीसीए, उत्तराखंड सरकार व अन्य से मांगा जवाब

रिपोर्ट : अनुराग श्रीवास्तव - विशेष संवाददाता नई दिल्ली: सुप्रीम कोर्ट ने उत्तराखंड में बार-बार होने वाली हेलीकॉप्टर...
Enable Notifications OK No thanks