VARANASHI : महाशिवरात्रि से पहले काशी में पकड़ी गई करोड़ों रुपए के अवैध गाँजे की खेप

Time to write @


वाराणसी : पर्यटन और आस्था की राजधानी काशी में महाशिवरात्रि से पहले ढाई करोड़ रुपए के अवैध गाँजे की खेप पकड़ी गई है । ऐसे में आशंका जताई जा रही है कि पकड़े गए अवैध गाँजा की खपत महाशिवरात्रि पर काशी और आस-पास के शहरों में बड़े पैमाने पर की जानी थी । जानकारी के अनुसार वाराणसी पुलिस कमिश्नरेट की लंका थानाक्षेत्र की पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर प्रयागराज पुलिस के साथ संयुक्त कार्रवाई में 500 किलोग्राम की अवैध गाँजे की खेप पकड़ी । पुलिस की तफ्तीश में सामने आया है कि गांजे की तस्करी करने वाले प्रयागराज के दो युवक है ऐसे में दोनों अभियुक्तों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है, पकड़े गए युवक के पास से 82 हजार रुपए भी बरामद हुए हैं । ऐसे में तस्करी के जरिये इस 500 किलोग्राम गाजे की खेप को 20 बोरियों में भरकर एक ट्रक और एक एक्सयूवी वाहन के जरिये वाराणसी लाया गया था!


बरामद अवैध गाँजे की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में ढाई करोड़ रुपए आकी गई है : बरामद किए गए गाजे की खेप के बारे में काशी जोन भेलूपुर के एसीपी ईशान सोनी ने खुलासा करते हुए बताया कि प्रयागराज और लंका थाना पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए अवैध गाजा कि खेप बरामद किया! सूचना के आधार पर कोलकाता-दिल्ली हाइवे पर स्थित डाफी टोल प्लाजा पर चेकिंग के दौरान एक एक्सयूवी और एक ट्रक संदिग्ध अवस्था मे दिखाई दिये । संदेह होने पर वाहनों की तलाशी ली गई जिसमे एक्सयूवी वाहन से करीब 25 किलो और ट्रक से करीब 475 किलोग्राम अवैध गाँजे की खेप बरामद हुई!

 महाशिवरात्रि और होली जैसे त्योहारों पर बढ़ जाती है नशीले पदार्थों की मांग फिर होती है अवैध तस्करी : तस्करों से पूछताछ में पुलिस को जानकारी मिली कि धार्मिक नगरी काशी महाशिवरात्रि और होली जैसे पर्व पर नशीले पदार्थो की डिमांड बढ़ जाती है। ऐसे में उड़ीसा से कम दाम में अवैध रूप से गाजा को खरीदकर वाराणसी और आस पास के जनपदों में बिक्री किए जाने की योजना थी। मिली जानकारी के अनुसार इस बार महाशिवरात्रि और होली के पर्व पर वाराणसी में होने वाली भीड़ में गाजे की खेप को खपाने की साजिश की गई थी। जिससे तस्करों को इसमें मोटा मुनाफा होता। लेकिन पुलिस की कार्यवाही ने इन अभियुक्तों के मंसूबों पर पानी फेर कर इन्हें जेल पहुँचा दिया ।

अन्य भाषा में पढ़े :

अन्य खबरें

Related articles

झांसी जेल में कैदियों को कराया गया महाकुंभ के संगम जल से स्नान

JHANSI JAIL KUMBH SNAN : उत्तर प्रदेश की कई जेलों में बंदियों को महाकुंभ के पवित्र संगम के...

तांत्रिक ने महिला के साथ किया दुष्कर्म : बच्चे पर भूतप्रेत के साए का डर दिखाकर दिया घटना को अंजाम

रिपोर्ट : अनुराज भारती - उन्नाव UNNAO RAPE CASE : उन्नाव में बच्चे पर बहुत प्रेत का साया बातकर...

शिंदे ने कहा महाराष्ट्र सरकार में ऑल इज वेल, NDA में नहीं है कोई मनमुटाव

NEW DELHI : दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर नाराज चल रहे एकनाथ शिंदे ने अपनी प्रतिक्रिया दी है।...
Enable Notifications OK No thanks