UTTAR PRADESH : पांचवे चरण के लिए मतदान की तैयारियां लगभग पूर्ण हो चुकी है ऐसे में इस 2024 के लोकसभा चुनाव में मतदान प्रतिशत को बढ़ावा देने के लिए जहां शासन प्रशासन हर संभव प्रयास कर रहा है वहीँ लखनऊ के सेंट जोसेफ स्कूल ने लोकसभा चुनाव 2024 में मतदाताओं को लुभाने के लिए एक अनोखी पहल की है. इस पहल के मुताबिक स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों के माता-पिता अगर वोट डालते हैं तो उन्हें उसका लाभ परीक्षा में मिलेगा. माता-पिता के वोट डालने पर उनके बच्चों को परीक्षा के दौरान 10 अतिरिक्त नंबर दिए जाएंगे.
सेंट जोसेफ स्कूल के एमडी अनिल अग्रवाल ने मिडिया से बात करते हुए बताया कि उनके यहां पढ़ने वाले छात्रों के माता पिता अगर मतदान करते हैं तो छात्रों को परीक्षा में 10 अंक अतिरिक्त दिए जायेंगे. इसके साथ ही स्कूल के कर्मचारियों को भी इसका लाभ मिलेगा. उन्होंने बताया कि स्कूल के कर्मचारियों के मतदान करने पर उन्हें एक दिन का अतिरिक्त वेतन भी प्रदान किया जाएगा.