कानपुर में 40 फीट से रेलवे ट्रैक पर गिरा ट्रक, ड्राइवर की मौके पर दर्दनाक मौत, लाश सीट में धंसी, झांसी रेलवे लाइन ठप, रेस्क्यू जारी

Time to write @

- Advertisement -

कानपुर में गुरुवार देर शाम एक ट्रक गुजैनी पुल की रेलिंग तोड़ते हुए रेलवे ट्रैक पर गिर गया। हादसे में ट्रक ड्राइवर की मौत हो गई। क्षतिग्रस्त ट्रक से काफी मशक्कत के बाद ड्राइवर के शव को बाहर निकाला गया। अधिकारियों का कहना है कि दिल्ली हाईवे की सर्विस लेन से 30-40 फीट ऊपर से ट्रक गिरा है। इस दौरान रेलवे ट्रैक पर कोई ट्रेन नहीं आ रही थी, नहीं तो बड़ा रेल हादसा हो सकता था। हादसे के बाद 10 थानों की फोर्स घटना स्थल पर पहुंची जिसके बाद राहत बचाव कर शुरू किया गया । देर रात तक व्हले रेस्क्यू ऑपरेशन में पुलिस के साथ साथ रेलवे के अफसर भी मौके पर मौजूद रहें ।


घटना के वक़्त पुल से ट्रक नीचे गिरने के दौरान रेलवे की OHT लाइन भी टूट गई, इसके साथ साथ ही इस घटना के बाद कानपुर-झांसी रेलवे लाइन पूरी तरह से ठप हो गई, बताते चलें कि हादसा ठीक उसी जगह हुआ है, जहां पर कुछ दिन पहले साबरमती एक्सप्रेस डिरेल हो गई थी।


बताते चले इस घटना में 45 वर्षीय ट्रक चालक नाम राम किशोर की मौके पर दर्दनाक मौत हो गयी मृतक चालक बिल्हौर के रहमतपुर का रहने वाला था जो कि घटना से पूर्व ट्रक लेकर कानपुर से कालपी जा रहा था । देर रात हुए इस हादसे के कुछ देर बाद ही गोविंदपुरी स्टेशन से चित्रकूट एक्सप्रेस रवाना होने वाली थी लेकिन, हादसे की जानकारी मिलते ही उसे स्टेशन पर ही रोक दिया गया। वहीं, इस ट्रैक से गुजरने वाली पुष्पक समेत 8 ट्रेनिंग प्रभावित भी प्रभावित बताई जा रही हैं। ख़बर लिखे जाने तक ट्रक को रेलवे लाइन से हटाने और कानपुर-झांसी रेलवे ट्रैक बहाल करने के लिए रेलवे प्रशासन और पुलिस की टीमें लगातार कार्य करती नज़र आई । हादसे के बाद गुजैनी फ्लाईओवर पर और नीचे भारी फोर्स तैनात कर दी गई है।


 

अन्य भाषा में पढ़े :

अन्य खबरें

Related articles

कानपुर में विश्व मधुमेह दिवस पर भव्य वॉकाथॉन: 60 से अधिक चिकित्सकों ने लिया हिस्सा, थीम “मधुमेह और कल्याण” पर जोर

@Report Amit Gupta Kanpur कानपुर : विश्व मधुमेह दिवस के अवसर पर इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आईएमए) कानपुर शाखा और...

कानपुर: मिशन शक्ति के तहत सुभाष पब्लिक इंटर कॉलेज में साइबर जागरूकता और नए आपराधिक कानूनों पर आयोजित हुआ विशेष कार्यक्रम, छात्र-छात्राओं ने लिया...

@रिपोर्ट : रवि कुमार शर्मा - विशेष संवाददाता मिशन शक्ति अभियान के अंतर्गत कानपुर के नौबस्ता थाना क्षेत्र में...

कार्बाइड युक्त पटाखों के उपयोग बने 105 मरीजों के जीवन मे अंधकार का कारण, अस्पतालों में आंखों की क्षति के मरीजों संख्या पहुँची 3...

रिपोर्ट : अनुराग श्रीवास्तव - कानपुर कानपुर : दीपावली के उत्सव ने इस बार कानपुर में कई परिवारों के...

कानपुर की हवा बनी ‘साइलेंट किलर’: दिवाली की चमक ने घेर लिया जहरीला धुंध, AQI 300 पार—बच्चों और अस्थमा मरीजों के लिए खतरे की...

@रिपोर्ट: अनुराग श्रीवास्तव – कानपुर कानपुर : दीवाली की रौनक अभी बाकी है, लेकिन कानपुर की हवा ने त्योहार...
Enable Notifications OK No thanks