
रिपोर्ट : अनुज सावरकर – कानपुर
Kanpur Mahapour in Action : कानपुर की महापौर अपने निर्धारित कार्यक्रम महापौर आपके वार्ड कार्यक्रम के लिए जैसे ही वार्ड 38 लिधौरा पहुॅची तो एक नौ साल की बच्ची की फरियाद पर महापौर ने तत्काल कार्यक्रम छोड़ दिया ।दरअसल कक्षा 5 में पढने वाली सौम्या नाम की बच्ची ने महापौर से कहा कि अम्मा जी हमारे यहां कभी कोई सफाई कर्मचारी नही आता साथ ही न कभी सीवर की सफाई होती हैं, जिसके कारण स्कूल जाने में बेहद दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। मासूम छात्रा की शिकायत सुनकर महापौर तत्काल उसके निवास स्थान पहॅुच गयी । मौके पर महापौर को वहां पर काफी गन्दगी मिली और सीवर का पानी सड़को पर बह रहा था जिसपर महापौर ने अपर नगर आयुक्त जगदीश यादव को मौंके पर तलब कर लिया और यह भी निर्देश दिया की तत्काल साफ सफाई करवाकर जो भी नाले व नाली पर अतिक्रमण किया हो उसे तत्काल ध्वस्तीकरण की कार्रवाई करने के आदेश दिये।
महापौर ने मासूम को दिया अपना पर्शनल नम्बर
महापौर ने मासूम छात्रा को अपना पर्सनल नम्बर देते हुए कहा कि अब अगर काम कलतक न हो तो मुझे कॉल करना बिटिया, फोन करके बता देना मुझे एक बार जरूर । वही महापौर आपके वार्ड में दूसरी समस्या मार्ग प्रकाश से संबंधित थी जिस पर महापौर ने जेई को अतिश्रीघ कार्रवाई करने के निर्देश दिये। महापौर आपके वार्ड में कुल 17 समस्याऐं आयी जिसमें मौके पर 5 का निस्तारण करा दिया गया। वही महापौर आपके वार्ड का दूसरा कार्यक्रम वार्ड क्रमांक 39 आनन्दपुरी तिरंगा पार्क में आयोजित हुआ जिसमें वहा मौजूद क्षेत्रीय लोंगो ने महापौर को बताया की यहा मौजूद अधिकतर घरों में गृहकर बढ़कर आ रहा है जिस पर महापौर ने कर अधीक्षक को गृहकर सुधार के निर्देश दिए वही महापौर आपके वार्ड में तिरंगा पार्क के सुन्दरीकरण के लिए वहॉ मौजूद लोगों ने महापौर को ज्ञापन दिया महापौर ने उधान अधीक्षक को कार्रवाई के आदेश दिए। महापौर आपके वार्ड कार्यक्रम में कुल 19 समस्याऐं आयी जिसमें कुल 6 का मौकें पर निस्तारण करा दिया गया।
