KANPUR : आपको बताते चले कि जाजमऊ थानाक्षेत्र में बीते सप्ताह एक्स आर्मीमैन से दिनदहाड़े चैन लूट की वारदातको अंजाम देकर लुटेरा फरार हो गया था । इसके बाद डीसीपी पूर्वी श्रवण कुमार के नेतृत्व में पुलिस लगातार आरोपी की तलाश कर रही थी जिसके लिए कई टीमें भी गठित की गयी थी । आज जब सूचना पर आरोपी राजेश का पुलिस टीम ने घेराव किया तो लुटेरे राजेश ने पुलिस पर फायरिंग कर दी जिसपर जवाबी कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम ने आरोपी लुटेरे का हाफ एनकाउंटर कर दिया । वहीं पुलिस ने आरोपी के हाफ एनकाउंटर के बाद गिरफ्तार कर इलाज़ के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया है ।
डीसीपी पूर्वी श्रवण कुमार ने बताया कि आरोपी लुटेरा शामली का रहने वाला है और कानपुर के जाजमऊ थानाक्षेत्र के पियुन्दी गांव में रह रहा था । हालांकि जब उसने लूट की वारदात को अंजाम दिया था तो पुलिस ने इस अपराध को एक चैलेंज के रूप में लिया था और इसके वर्कआउट पर लग गयी थी, इसके बाद पुलिस ने लगभग पौने दो सौ किलोमीटर के रेडियस में सीसीटीवी कैमरों और सर्विलांस की मदद से जांच कर आरोपी को तलाश लिया था, जिसके बाद आज उसे पकड़ने जाने के दौरान ये घटनाक्रम घटा ।
जानकारी के अनुसार पकड़े गए आरोपी के ऊपर पहले से ही हरियाणा, उत्तर प्रदेश समेत अन्य प्रदेशों में कई मुकदमे दर्ज है, साथ ही आरोपी पर गैंगस्टर की कार्यवाही भी हो चुकी है । वही मुठभेड़ के दौरान पुलिस को उसके पास से जिंदा कारतूस और अवैध असलाह मिला है।