ऐमजॉन-फ्लिपकार्ट पर स्वदेशी स्ट्राइक, कानपुर में व्यापारियों ने भरी स्वदेशी हुंकार’

Time to write @

- Advertisement -

रिपोर्ट : अनुराग श्रीवास्तव – कानपुर

कानपुर : दीपावली की चकाचौंध से पहले कानपुर के कोपरगंज बाजार में स्वदेशी की लौ जल उठी। भारतीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल ने विदेशी ई-कॉमर्स दिग्गजों ऐमजॉन और फ्लिपकार्ट के खिलाफ सशक्त स्वदेशी स्ट्राइक का आह्वान करते हुए व्यापारियों और ग्राहकों से स्थानीय बाजारों को अपनाने की अपील की। साथ ही, व्यापारियों से जीएसटी छूट का पूरा लाभ ग्राहकों तक पहुंचाने और ‘स्वदेशी अपनाओ’ का संदेश दुकानों पर बोर्ड लगाकर फैलाने का आग्रह किया गया। इस दौरान सैकड़ो ग्राहको ने विदेशी ई कॉमर्स साइटों के एप्लिकेशन अपने अपने मोबाइल से अन्स्टॉल कर के इस स्वदेशी मुहिम में अपनी भागीदारी निभाई ।


कोपरगंज बाजार से हुई स्वदेशी क्रांति की शुरुआत

प्रदेश अध्यक्ष ज्ञानेश मिश्र के नेतृत्व में कोपरगंज के होजरी और रेडीमेड बाजार में एक जोरदार अभियान चलाया गया। इस दौरान व्यापारियों से अपील की गई कि वे 22 सितंबर के बाद लागू जीएसटी की घटी दरों की सूची अपनी दुकानों पर प्रदर्शित करें, ताकि ग्राहकों को सस्ते दामों का लाभ मिले और पारदर्शिता बनी रहे। इसके साथ ही, दुकानों पर ‘स्वदेशी अपनाओ’ के बोर्ड लगाकर केवल स्वदेशी उत्पाद बेचने का संकल्प लेने को कहा गया।


ऐमजॉन-फ्लिपकार्ट पर स्वदेशी स्ट्राइक

अभियान का सबसे आकर्षक पहलू रहा विदेशी ऑनलाइन कंपनियों के खिलाफ सख्त रुख। ज्ञानेश मिश्र ने व्यापारियों और ग्राहकों से ऐमजॉन और फ्लिपकार्ट जैसे विदेशी ई-कॉमर्स ऐप्स को अपने मोबाइल से हटाने की अपील की। जिसके बाद सैकड़ो लोगों ने अपने अपने मोबाइल से एप अन्स्टॉल कर दिए । इस दौरान उन्होंने कहा, “हमारा स्थानीय बाजार विश्वास, गुणवत्ता और व्यक्तिगत सेवा का प्रतीक है। विदेशी कंपनियां हमारी अर्थव्यवस्था को कमजोर कर रही हैं। अब समय है स्वदेशी को गले लगाने और स्थानीय दुकानों से खरीदारी करने का।” इस अपील ने व्यापारियों में जोश भरा और कई ने तुरंत स्वदेशी अपनाने का वादा किया। साथ ही ख़रीदारी भी शुरू कर दी ।


जीएसटी अधिकारियों की जांच पर रोक की मांग

ज्ञानेश मिश्र ने त्यौहार के समय जीएसटी अधिकारियों के बाजार दौरे पर कड़ा ऐतराज जताया। उन्होंने कहा, “जब सरकार ने टैक्स छूट देकर व्यापारियों और ग्राहकों को राहत दी है, तो जांच के नाम पर डर का माहौल क्यों बनाया जा रहा है? जीएसटी अधिकारियों को बाजारों में छापेमारी के बजाय सहयोग करना चाहिए।” उन्होंने मांग की कि ऐसी कार्रवाइयां बंद हों, जो व्यापारियों का उत्पीड़न करती हैं और व्यापार को प्रभावित करती हैं।


स्वदेशी और जीरो टैक्स वस्तुओं को बढ़ावा

व्यापार मंडल के जिला अध्यक्ष गुरुज़िन्दर सिंह ने जोर देकर कहा, “हर व्यापारी को यह सुनिश्चित करना होगा कि उनकी दुकान पर केवल स्वदेशी माल बिके। यह सिर्फ व्यापार नहीं, बल्कि आत्मनिर्भर भारत का सपना साकार करने का मिशन है।” संगठन ने जीरो टैक्स वाली वस्तुओं के व्यापारियों को इनपुट टैक्स क्रेडिट (आईटीसी) की धनराशि दिलाने के लिए जीएसटी काउंसिल को पत्र भेजने की घोषणा की। साथ ही, व्यापारियों से पुरानी और नई टैक्स दरों की सूची दुकानों पर लगाने को कहा गया, ताकि ग्राहकों में विश्वास बढ़े।


प्रदेशव्यापी अभियान की गूंज

व्यापार मंडल के प्रतिनिधियों और पदाधिकारियों ने इस दौरान कहा कि यह अभियान कानपुर तक सीमित नहीं रहेगा। संगठन ने स्पष्ट किया कि यह प्रदेशव्यापी मुहिम है, जो हर शहर, हर बाजार तक पहुंचेगी। उन्होंने आगे कहा, “त्योहारी सीजन में ग्राहकों को जीएसटी छूट का लाभ देना व्यापारियों की जिम्मेदारी है। साथ ही, स्वदेशी अपनाकर हम विदेशी कंपनियों के दबदबे को चुनौती देंगे।”


 

अन्य भाषा में पढ़े :

अन्य खबरें

Anurag Srivastava
Anurag Srivastavahttps://indianews24x7.com/author/anurag-srivastava/
खबरों की दुनिया में अनुराग श्रीवास्तव का सफर 2009 से शुरू हुआ था, जो अभी भी जारी है। पत्रकारिता जगत में कानपुर संवाद समाचार पत्र से सफ़र शुरू करते हुए, स्टार न्यूज़, वॉइस ऑफ़ इंडिया, सी न्यूज़, सहारा समय, बंसल न्यूज़, इंडिया टीवी जैसे प्रतिष्ठित संस्थानों में बीते 16 साल से क्राइम, राजनितिक, एंटरटेनमेंट, एजुकेशन से जुडी हर छोटे-बड़े विषयों की ख़बर पर पकड़ रखते हैं। अनुराग श्रीवास्तव फिलहाल इंडिया न्यूज़ 24x7 .कॉम में बतौर एडिटर के पद पर कार्यरत हैं। खाली समय में क्रिकेट खेलने, घूमने, फिल्‍में/वेब सीरीज, न्यूज़ चैनल देखने और किताबें पढ़ने का शौक रखते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Related articles

कानपुर में विश्व मधुमेह दिवस पर भव्य वॉकाथॉन: 60 से अधिक चिकित्सकों ने लिया हिस्सा, थीम “मधुमेह और कल्याण” पर जोर

@Report Amit Gupta Kanpur कानपुर : विश्व मधुमेह दिवस के अवसर पर इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आईएमए) कानपुर शाखा और...

कानपुर: मिशन शक्ति के तहत सुभाष पब्लिक इंटर कॉलेज में साइबर जागरूकता और नए आपराधिक कानूनों पर आयोजित हुआ विशेष कार्यक्रम, छात्र-छात्राओं ने लिया...

@रिपोर्ट : रवि कुमार शर्मा - विशेष संवाददाता मिशन शक्ति अभियान के अंतर्गत कानपुर के नौबस्ता थाना क्षेत्र में...

कार्बाइड युक्त पटाखों के उपयोग बने 105 मरीजों के जीवन मे अंधकार का कारण, अस्पतालों में आंखों की क्षति के मरीजों संख्या पहुँची 3...

रिपोर्ट : अनुराग श्रीवास्तव - कानपुर कानपुर : दीपावली के उत्सव ने इस बार कानपुर में कई परिवारों के...

कानपुर की हवा बनी ‘साइलेंट किलर’: दिवाली की चमक ने घेर लिया जहरीला धुंध, AQI 300 पार—बच्चों और अस्थमा मरीजों के लिए खतरे की...

@रिपोर्ट: अनुराग श्रीवास्तव – कानपुर कानपुर : दीवाली की रौनक अभी बाकी है, लेकिन कानपुर की हवा ने त्योहार...
Enable Notifications OK No thanks