शादी से कुछ समय पहले दूल्हे ने दुल्हन के परिवार से दहेज में मांगा फ्लैट, ना देने पर तोड़ दी शादी, परिवार पहुँचा थाने

Time to write @

- Advertisement -

 


BAGPAT SHADI BREAKUP : बागपत में दुल्हन के परिवार में शादी की तैयारियों में व्यस्त परिवार के लोगों के पास अचानक एक फोन आया और पूरा खुशियों से भरा शादी की तैयारी कर रहा घर हैरान और परेशान हो गया । मामला शहर कोतवाली क्षेत्र के सिसाना गांव का है जहां 23 फरवरी को नोएडा से श्वेता की बारात आनी थी लेकिन श्वेता के मंगेतर ने फोन कॉल कर दहेज में इतनी बड़ी डिमांड कर दी के श्वेता के परिवार वालों ने डिमांड पूरी करने में असमर्थता जताई और फिर दूल्हे को इनकार कर दिया । ऐसे में दुल्हन के पति ने रिश्ता तोड़ने तक की बात कह डाली । काफी प्रयास के बाद भी श्वेता का मंगेतर और उसके परिजन नहीं माने तो पीड़ित श्वेता के परिवार ने पुलिस की शरण ली । अब फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है।


दुल्हन के भाई ने बताया लालची दूल्हे की दास्तान : पीड़ित श्वेता के भाई उमेश कुमार ने बताया कि उन्होंने अपनी बहन की शादी नोएडा में एक युवक प्रशांत के साथ तय की थी- सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई और सभी जगह पर शादी के निमंत्रण भी पहुंच चुके हैं-पीड़ित उमेश ने बताया कि अचानक प्रशांत के परिवार के लोगों का फोन आया और रिश्ता न करने की बात कही है- उमेश ने बताया कि प्रशांत के परिजनों ने एक फ्लैट की मांग की जबकि वह उन्हें करीब 25 लाख रुपए अब तक दहेज के रूप में दे चुके हैं-और काफी आभूषण भी प्रशांत के परिवार के लोगों को दे चुके हैं- उमेश ने बताया कि हमने काफी प्रयास किया उन्हें मनाने का लेकिन उन्होंने एक बार भी किसी की बात नहीं मानी और लगातार दहेज को लेकर वह लोग उत्पीड़न कर रहे हैं । श्वेता के भाई उमेश ने पुलिस से सख्त कार्रवाई की मांग की है । वही उमेश ने कहा कि अब वह इस रिश्ते को नहीं करना चाहते और अपना पूरा सामान और प्रशांत के परिवार पर सख्त कार्रवाई की मांग करते हैं फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है।


 

अन्य भाषा में पढ़े :

अन्य खबरें

Related articles

आपातकाल: भारत के लोकतांत्रिक इतिहास का काला अध्याय – शिवसेना के राष्ट्रीय समन्वयक डॉ. अभिषेक वर्मा

नई दिल्ली: शिवसेना (एनडीए) के राष्ट्रीय समन्वयक और एनडीए गठबंधन के चुनाव प्रभारी डॉ. अभिषेक वर्मा ने 25...

शिवसेना के राष्ट्रीय समन्वयक डॉ. अभिषेक वर्मा ने योग दिवस पर किया योग एवं लोगों से इसे जीवन में उतारने की अपील

अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर शिवसेना (एनडीए गठबंधन) के राष्ट्रीय समन्वयक एवं चुनाव प्रभारी डॉ. अभिषेक वर्मा...

अहमदाबाद विमान हादसा: प्रधानमंत्री मोदी ने घायलों से की मुलाकात, समीक्षा बैठक की तैयारी

अहमदाबाद, 13 जून 2025: शुक्रवार सुबह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अहमदाबाद पहुंचे और हाल ही में हुए विमान हादसे...

कल्कि धाम: सनातन आस्था और राष्ट्रीय चेतना का प्रतीक – अभिषेक वर्मा

  संभल: उत्तर प्रदेश के संभल में स्थित कल्कि धाम में आज शीला दान कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया...