इंटरनेशनल पीस कॉन्फ्रेंस में कानपुर की साक्षी कुमारी को डॉक्टरेट की मानद उपाधि से किया गया सम्मानित 

Time to write @

- Advertisement -

रिपोर्ट : अल्का राजपूत 

कानपुर । हैदराबाद में आयोजित इंटरनेशनल पीस कॉन्फ्रेंस में कानपुर की मशहूर कॉस्मेटोलॉजिस्ट व फैशन डिजाइनर साक्षी कुमारी को उनके द्वारा किए गए सामाजिक और उत्कृष्ट कार्यों के लिए बड़े सम्मान से नवाजा है । इस सम्मान के तहत हैदराबाद में आयोजित कार्यक्रम में साक्षी को डॉक्टरेट की मानद उपाधि से सम्मानित किया गया। इसी के साथ इस मानद उपाधि को हाँसिल करने वाली कानपुर की साक्षी अब डॉ साक्षी कुमारी कहलाएंगी, उन्होंने इस सम्मान को प्राप्त करने के बाद मीडिया से बात करते हुए कहा कि वो उन्हें मिली इस उपाधि को कानपुरवाशियों समर्पित करती है, क्यों कि उन्ही के प्यार और भरोसे से आज शहर की बेटी को ये मुकाम हाँसिल हुआ है । साक्षी कुमारी कानपुर की मशहूर ब्यूटी सलोन क्रोना की डायरेक्टर है ।



बताते चले साक्षी ने कॉस्मेटोलॉजी के क्षेत्र में अनूठी पहल करते हुए कानपुर के साथ साथ प्रदेश के कई बड़े स्कूल और कॉलेजों में छात्र छात्राओं को स्किन से संबंधी हानिकारक रसायनों से बचाने और स्किन कैंसर जैसी गंभीर बीमारियों से बचाव के लिए जागरूकता फैलाने का कार्य किया है। इसके साथ ही उन्होंने निस्वार्थ भाव से समाज सेवा करते हुए कई शहरों में मुफ्त कैंप और जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए हैं।


साक्षी कुमारी के इस सेवा-भाव और समाज कल्याण कार्यों के लिए उन्हें श्रीलंका के विदेशी मामलों के मंत्री श्री अहमद सादिक, दूरसंचार मंत्रालय के सदस्य डॉ. संकेत संपत खरपुड़े, और वित्त एवं इन्फ्रास्ट्रक्चर मंत्री श्री मुफ्ती मुईन द्वारा सम्मानित किया गया।

साक्षी बताती है कि यह उपलब्धि उनके लिए अपने आप में अति विशेष है, क्योंकि कानपुर से पहली बार इस कार्यक्षेत्र में किसी व्यक्ति को श्रीलंका के मंत्रालय के सदस्यों द्वारा इस तरह का सम्मान प्रदान किया गया है। इस उपलब्धि को हाँसिल करने के बाद शहर पहुँची डॉ साक्षी कुमारी को बधाई देने वालो का तांता लगा है, जहाँ कानपुर पहुँचने के बाद उनके पारिवारिक सदस्यों के अलावा दोस्तो यारों और उनके स्टाफ़ ने उन्हें फूल माला पहनाकर मिठाई खिलाते हुए जश्न मनाया है ।


 

अन्य भाषा में पढ़े :

अन्य खबरें

Related articles

कानपुर में जगह जगह विधि विधान से स्थापित हुए विध्नहर्ता, सांसद रमेश अवस्थी ने विशेष आरती में लिया गजानन का आशीर्वाद

कानपुर के संजय गांधी नगर, नौबस्ता में बाबा विश्वनाथ गणेश महोत्सव समिति के तत्वावधान में आयोजित 9वें गणेश...

TRIPS 2025: IIT कानपुर में नवाचार और नीति का महासंगम, टिकाऊ भविष्य की नींव!

रिपोर्ट @ अनुराग श्रीवास्तव कानपुर कानपुर: भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT) कानपुर में चार दिवसीय टेक्नोलॉजी, रिसर्च, इनोवेशन और पॉलिसी...

यूपी टी20 लीग में आदर्श सिंह का धमाकेदार शतक, कानपुर सुपरस्टार्स की हार के बावजूद बटोरीं सुर्खियां

रिपोर्ट : अनुराग श्रीवास्तव - विशेष संवाददाता लखनऊ : यूपी टी20 लीग के तीसरे सीजन में मंगलवार को लखनऊ...

सुप्रीम कोर्ट ने अधिवक्ता शुभम अवस्थी की याचिका पर उत्तराखंड में हेलीकॉप्टर दुर्घटनाओं को लेकर केंद्र, डीजीसीए, उत्तराखंड सरकार व अन्य से मांगा जवाब

रिपोर्ट : अनुराग श्रीवास्तव - विशेष संवाददाता नई दिल्ली: सुप्रीम कोर्ट ने उत्तराखंड में बार-बार होने वाली हेलीकॉप्टर...
Enable Notifications OK No thanks