DELHI : कांग्रेस सांसद राहुल गांधी 18वीं लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष की भूमिका में होंगे, ऐसे में इस बात की जानकारी कांग्रेस संसदीय दल की नेता सोनिया गांधी द्वारा एक चिट्टी लिखकर प्रोटेम स्पीकर को दे दी है. कांग्रेस कार्य समिति ने 9 जून की बैठक में इस बाबत प्रस्ताव पारित किया था. कांग्रेस के इस फैसले पर इंडी गंठबंधन के नेताओं ने भी सहमति जताई है. ऐसे में अब राहुल गांधी पहली बार किसी संवैधानिक पद पर होंगे, राहुल गांधी अब लोकसभा में नेता विपक्ष की भूमिका निभाएंगे और सरकार की नीतियों पर नजर रखेंगे और संतुलन कायम करने में अहम भूमिका अदा करेंगे।
उनके इस नए पदभार को संभालने से कांग्रेस पार्टी की रणनीति और भी सशक्त और प्रभावशाली होगी, कांग्रेस के इस निर्णय से पार्टी के कार्यकर्ताओं और समर्थकों में उत्साह का है। राहुल गांधी का राजनीतिक अनुभव और उनका दृष्टिकोण पार्टी को एक नई दिशा और ऊर्जा प्रदान करेगा। इसके अलावा, यह कदम आगामी चुनावों में कांग्रेस की स्थिति को मजबूत करने में भी मददगार साबित हो सकता है