कानपुर के ऐतिहासिक ग्रीन पार्क अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में भारत और बांग्लादेश के बीच दो टेस्ट मैचों की श्रृंखला का दूसरा टेस्ट मैच 27 सितंबर से खेला जाएगा । जिसे लेकर यूपीसीए की ओर से तैयारीयां लगभग पूरी कर ली गई है । एक समय था जब इस ऐतिहासिक ग्रीन पार्क से एक के बाद एक मैचों की मेजबानी हाथों से फिसलती जा रही थी लेकिन फिर अचानक 3 सालों के बाद कानपुर के भाजपा सांसद रमेश अवस्थी के प्रयास से एक बार फिर यह ग्रीन पार्क अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम भारत और बांग्लादेश के बीच टेस्ट मुकाबले की मेजबानी के लिए पूरी तरह से तैयार है । इस मुकाबले की मेजबानी की जिम्मेदारी KCA के चेयरमैन डॉ संजय कपूर के कंधे पर सौंपी गई है और उन्हें वैन्यू डायरेक्टर की जिम्मेदारी दी गयी जिसके बाद आज तैयारियों को लगभग पूरा करने के बाद संजय कपूर ने मीडिया से मुकाबले को लेकर वार्ता की ।
मुकाबले को लेकर वैन्यू डायरेक्टर डॉ संजय कपूर ने बताया कि मैच देखने आने वाले क्रिकेट प्रेमियों को किसी तरह की कोई और असुविधा न हो इसके लिए विशेष तौर पर व्यवस्थाएं की गई है । मैच देखने आए दर्शको को खाने पीने की चीजों को लेकर एक ओवर प्राइजिंग की शिकायत बनी रहती थी इस ओर भी ध्यान दिया जा रहा है । उन्होंने यह भी बताया कि बच्चों के प्रति क्रिकेट को बढ़ावा देने के उद्देश्य से इस बार स्कूली छात्रों को क्रिकेट मैच मुफ्त दिखाने के साथ-साथ उनके लिए निशुल्क खाने-पीने की व्यवस्था भी कराई गई है । जिससे बच्चो में क्रिकेट के प्रति उत्साह और चरम सीमा पर होगा ।
बात की जाए टिकट दामों की तो इनमें कम से कम 200 रुपये प्रति दिन जबकि सबसे महंगी 5000 रुपये प्रतिदिन निर्धारित की गई है टिकटो की बिक्री मंगलवार की शाम 5 बजे से ऑनलाइन और ऑफलाइन शुरू हो जाएगी ऐसे में यह देखना काफी दिलचस्प होगा कि ग्रीन पार्क प्रशासन की ओर से किए गए इन बदलावो के बाद क्रिकेट प्रेमी कितना आकर्षित होते हैं ।