कानपुर में हुई चोरी का पुलिस ने किया ख़ुलासा, वाराणसी से दबोचा गया चोरों का गैंग ।

Time to write @

- Advertisement -

रिपोर्ट : रोहित निगम – कानपुर

कानपुर पुलिस लगातार अपराधियों को सलाखों के पीछे पहुंचाने का कार्य कर रही है । आरोपी कोई भी हो पुलिस लगातार आपरेशन त्रिनेत्र के तहत आरोपियों को पकड़ रही है और उनके मुकाम तक पहुंचा रही है । ताजा मामला कानपुर के कलेक्टरगंज थानाक्षेत्र अंतर्गत एक दुकान में हुई चोरी से जुड़ा हुआ है । जहां शातिर चोरो ने चोरी की घटना को अंजाम देकर लाखों का माल व नकदी पार कर लिया था वहीं घटना की जानकारी जब पुलिस को मिली को पुलिस कमिश्नर अखिल कुमार के निर्देश पर डीसीपी पूर्वी श्रवण कुमार सिंह ने एक टीम गठित कर के अपराधियों की खोजबीन शुरू कर दी । आखिरकार टीम को सफलता मिली और आज थाना कलक्टरगंज व पुलिस सर्विलांस टीम ने कार्यवाही करतें हुए चोरी के गुनहगारों को धर दबोचा । पुलिस ने तीनों आरोपी सार्थक वर्मा, रवि कश्यप, सनी कटियार को कानपुर से वाराणसी के रास्ते से गिरफ्तार कर लिया है ।


पुलिस ने तीनों आरोपी सार्थक वर्मा, रवि कश्यप, सनी कटियार - india news 24x7
पुलिस की गिरफ्त में तीनों आरोपी – सार्थक वर्मा, रवि कश्यप, सनी कटियार – फोटो : रोहित निगम

ऐसे में कानपुर के सुपर कॉप कहे जाने वाले डीसीपी पूर्वी श्रवण कुमार सिंह ने प्रेस वार्ता करते हुए इस चोरी में शामिल सभी गुनहगारों के चेहरों को बेनकाब किया । इस दौरान डीसीपी द्वारा ये भी बताया गया कि पकड़े गए तीनों का चोरों का पूर्व में भी एक बड़ा आपराधिक इतिहास है । इतना ही नही उत्तरप्रदेश के साथ साथ कानपुर के अलग अलग थानो में इनक ख़िलाफ़ कई मामले दर्ज है । अन्य घटनाओं की तरह ही इस घटना को भी इन तीनो ने बड़ी ही शातिराना तरीके से अंजाम दिया था । पुलिस ने पकड़े गए अपराधियों के पास से 60 हजार रूपए, तीन मोबाइल और एक ऑटो रिक्शा बरामद किया है । यह तीनों आरोपी कानपुर के ही रहने वाले हैं जिनके ऊपर कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया गया है।


 

अन्य भाषा में पढ़े :

अन्य खबरें

Related articles

कानपुर मेट्रो ने रचा इतिहास : ऊर्जा संरक्षण के क्षेत्र में देशभर में हांसिल किया पहले स्थान के साथ मेरिट, राष्ट्रपति ने किया सम्मानित...

रिपोर्ट : अनुराग श्रीवास्तव - कानपुर कानपुर : ऊर्जा दक्षता और पर्यावरण संरक्षण के क्षेत्र में कानपुर मेट्रो ने...

12 हजार करोड़ के निवेश से बदलेगी औद्योगिक नगरी की तस्वीर, हजारों युवाओं को मिलेगा रोजगार, होटल ताज जैसे ब्रांड बनेंगे हिस्सा।

रिपोर्ट : अनुराग श्रीवास्तव - कानपुर कानपुर, जो लंबे समय से उत्तर प्रदेश की औद्योगिक राजधानी के रूप में...

कानपुर में विश्व मधुमेह दिवस पर भव्य वॉकाथॉन: 60 से अधिक चिकित्सकों ने लिया हिस्सा, थीम “मधुमेह और कल्याण” पर जोर

@Report Amit Gupta Kanpur कानपुर : विश्व मधुमेह दिवस के अवसर पर इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आईएमए) कानपुर शाखा और...

कानपुर: मिशन शक्ति के तहत सुभाष पब्लिक इंटर कॉलेज में साइबर जागरूकता और नए आपराधिक कानूनों पर आयोजित हुआ विशेष कार्यक्रम, छात्र-छात्राओं ने लिया...

@रिपोर्ट : रवि कुमार शर्मा - विशेष संवाददाता मिशन शक्ति अभियान के अंतर्गत कानपुर के नौबस्ता थाना क्षेत्र में...
Enable Notifications OK No thanks