PM मोदी का DMK पर हमला ‘भ्रष्टाचार में पहला कॉपीराइट’ का लगाया आरोप

Date:

- Advertisement -

लोकसभा चुनाव के महज़ कुछ दिन रह गए हैं ऐसे में सभी दल अपने विपक्षियों पर जमकर निशाना साध रहें हैं, इसी क्रम में आज देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तमिलनाडु में मुक्तज्ञता के खिलाफ भाजपा की प्रमुख राजनीतिक धारा के बीच अपने तीखे हमले को मजबूत किया। उन्होंने DMK प्रमुख एमके स्टालिन के खिलाफ ‘पहली कॉपीराइट में भ्रष्टाचार’ का आरोप लगाया। इस बयान में, वे निर्दलीयता की मांग की और भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई के लिए भाजपा के साथ खड़े होने की पुनः योजना की, प्रधानमंत्री ने बताया कि भ्रष्टाचार एक राजनीतिक दल की पहचान हो सकती है और उन्होंने DMK को इसमें सबसे आगे रहने वाले निश्चित रूप से नामित किया है। उन्होंने भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई में भाजपा के साथ खड़े होने का आह्वान किया और उन्होंने तमिलनाडु के लोगों से इस संघर्ष में उनका साथ मांगा।


प्रधानमंत्री मोदी द्वारा दिए गए इस बयान के बाद, राज्य में राजनीतिक हलचल के साथ वातावरण में तीव्रता बढ़ गई है। DMK के प्रमुख एमके स्टालिन ने प्रधानमंत्री के आरोपों का खंडन किया है और उन्होंने उनके तर्कों को असत्य बताया है। वह भ्रष्टाचार के खिलाफ उनकी सरकार के अभियान का समर्थन कर रहे हैं और उन्होंने उनके विरुद्ध उत्तरदायित्वपूर्ण एक जवाब भी दिया है।

मोदी ने आगे भी हमला ज़ारी रखा उन्होंने आगे कहा की DMK तमिलनाडु को पुरानी सोच, पुरानी राजनीति में फंसाए रखना चाहती है, पूरी DMK एक परिवार की कंपनी बन गई है। DMK की पारिवारिक राजनीति के कारण तमिलनाडु के युवाओं को आगे बढ़ने का मौका नहीं मिल रहा है. DMK से चुनाव लड़ने और DMK में आगे बढ़ने के तीन मुख्य मापदंड हैं. तीन मुख्य मानदंड हैं- पारिवारिक राजनीति, भ्रष्टाचार और तमिल विरोधी संस्कृति,” उन्होंने कहा, मोदी ने कहा, “DMK लोगों को भाषा, क्षेत्र, आस्था के आधार पर बांटती है। DMK जानती है कि जिस दिन लोग इसे समझ जाएंगे, उसे एक भी वोट नहीं मिलेगा, अपना हमला जारी रखते हुए प्रधानमंत्री ने कहा, ”DMK में ‘सफलता’ के तीन मुख्य मानदंड हैं: पारिवारिक राजनीति, भ्रष्टाचार और तमिल विरोधी संस्कृति !


 

अन्य भाषा में पढ़े :

अन्य खबरें

Related articles

इंटरनेशनल पीस कॉन्फ्रेंस में कानपुर की साक्षी कुमारी को डॉक्टरेट की मानद उपाधि से किया गया सम्मानित 

रिपोर्ट : अल्का राजपूत  कानपुर । हैदराबाद में आयोजित इंटरनेशनल पीस कॉन्फ्रेंस में कानपुर की मशहूर कॉस्मेटोलॉजिस्ट व फैशन...

गौरवांजली समिति ने धूमधाम से मनाया अपना 20वाँ विदूषी सम्मान समारोह, 300 से अधिक होनहारों को किया सम्मानित

रिपोर्ट : अनुराग श्रीवास्तव KANPUR : उत्तरप्रदेश की मशहूर संस्कृतिक संस्था गौरवांजली द्वारा आज कानपुर के काकादेव स्थित BSS...

व्यापारी को टॉर्चर कर 50 हज़ार वसूलने पर कानपुर में दो दरोगा और पार्षद को हुई जेल

कानपुर : घाटमपुर में मोमबत्ती का कारखाना व्यापारी को टॉर्चर कर 50 हजार वसूलने वाले कस्बा चौकी इंचार्ज,...

रिटायर्ड आर्मीमैन से दिन दहाड़े लूट के आरोपी को पुलिस ने एनकाउंटर में किया ढेर ।

KANPUR : आपको बताते चले कि जाजमऊ थानाक्षेत्र में बीते सप्ताह एक्स आर्मीमैन से दिनदहाड़े चैन लूट की...
Enable Notifications OK No thanks