आईपीएल के इस इस 17वें सीजन का 51वां मुकाबला मुंबई इंडियंस और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच मुंबई के वानखेड़े क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा, मुंबई की टीम इस सीजन बेहद ही खराब फॅार्म में हैं, अबतक इस आईपीएल सीजन में अगर मुंबई के प्रदर्शन की बात करें तो मुंबई इंडियन 10 में से 3 मैच जीतकर अंक तालिका में 9वें पायदान पर है, जबकि कोलकाता ने इस सीजन शानदार प्रदर्शन किया है और 9 में से 6 मैच जीतकर अंक तालिका में दूसरे पायदान पर मौजूद है इस मैच को जीतकर कोलकाता प्लेऑफ में अपनी दावेदारी और मजबूत करना चाहेगी, वहीं मुंबई की टीम प्लेऑफ की रेस से लगभग बाहर है।
आज के मुकाबले की अगर बात करें तो वानखेड़े स्टेडियम की पिच बल्लेबाजी के लिए काफी अच्छी मानी जाती है, यहां बॅाल बल्ले पर काफी अच्छे से आती है, जिसकी वजह से शॅाट खेलना आसान हो जाता है, वानखेड़े में स्पिनर्स की काफी पिटाई देखने को मिलती है तो वहीं पेसर्स को थोड़ी बहुत मदद मिलती है इस मैदान पर दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मैच में मुंबई ने 244 रन बनाए थे, आज दोनों ही टीमों में धाकड़ बल्लेबाज मौजूद हैं जिसकी वजह से आज हाईस्कोरिंग मुकाबला देखने को मिल सकता है, टॅास की बात करें तो टॅास जीतकर टीम पहले गेंदबाजी का फैसला कर सकती है।
हेड-टू-हेड रिकॅार्ड कुल मुकाबले खेले गए – 32 कोलकाता ने जीते – 9 मुंबई ने जीते – 23 कोई परिणाम नहीं – 0
संभावित प्लेइंग-11
मुंबई इंडियंस: ईशान किशन (wk), रोहित शर्मा, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या (captain), टिम डेविड, नेहाल वढेरा, मोहम्मद नबी, गेराल्ड कोएत्जी, रोमारियो शेफर्ड, जसप्रीत बुमराह।
कोलकाता नाइट राइडर्स: फिलिप सॉल्ट (wk), सुनील नरेन, अंगकृष रघुवंशी, वेंकटेश अय्यर, श्रेयस अय्यर (captain), रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, मिचेल स्टार्क, वरुण चक्रवर्ती, हर्षित राणा, वैभव अरोड़ा।