कृतिम फुहारों से गुलज़ार हुआ कानपुर प्राणी उद्यान, खिल उठे मल्लू और गौरी के चेहरे,भालू ने चखा आइसक्रीम का स्वाद ?

Date:

- Advertisement -

KANPUR : सम्पूर्ण उत्तर भारत इन दिनों भीषण गर्मी की चपेट में है, आसमान से बरस रही आग से जहाँ आम इंसान परेशान है, तो वहीँ वन्यजीवों के भी बुरे हाल हैं, ऐसे में उत्तर प्रदेश का कानपुर भी ऑरेंज ज़ोन में बना हुआ यहां पर तापमान 45 डिग्री तक पहुंच चुका है. ऐसे में अब कानपुर प्राणी उद्यान में वन्य जीवों को गर्मी से बचने के लिए चिड़ियाघर प्रशासन द्वारा खास इंतज़ाम किये गए है,


कानपुर प्राणी उद्यान के वन क्षेत्राधिकारी नावेद इकराम ने बताया की भीषण गर्मी को देखते हुए कानपुर प्राणी उद्यान में शेर, चीते, तेदुओं, के साथ साथ बंद बाड़े में रहने वाले वन्य जीवों को गरमी से राहत के लिए बाड़ों में जहाँ कूलर लगवाएं गए हैं, वहीँ बाड़ों के बहार खुले में रहने वाले वन्य जीवों के लिए कृतिम फुहारों की ठंडक की व्यवस्ता की गयी है, जिससे इस आग उगलती गर्मी से इस चिड़ियाघर पार्क में रहने वाले किसी भी वन्यजीवों को हानि न पहुँचे, इसके साथ ही इस ठंडी कृतिम फुहारों में गर्मी से बचाव के साथ साथ ये सभी वन्य जीव खेलते हुए भी नज़र आ रहें हैं .


 आसमानी तपन के बाद कृतिम फुहारों से गुलज़ार हुआ कानपुर प्राणी उद्यान,  मल्लू और गौरी के चेहरे
 कृतिम फुहारों से गुलज़ार हुआ कानपुर प्राणी उद्यान, खिल उठे मल्लू और गौरी के चेहरे : IMAGE BY – RAVI SHARMA

वही अगर बात की जाए इस प्राणी उद्यान में रहने वाले भालू की तो इस भीषण गर्मी में भालू कूलर की ठंडी हवा में जमकर मस्ती करते हुए आइसक्रीम का लुफ्त उठाते देखा जा सकता जा सकता है, भीषण गर्मी से बचने के लिए कूलर-पंखे की हवा में भालू फ्रूट आइसक्रीम का लुत्फ उठा रहे हैं. वहीं दरियाई घोड़े को तरबूज खिलाया जा रहा है. टाइगर भी हेल्थ ड्रिंक पीकर प्रकृति से तालमेल बिठाने की जुगत में लगे हुए हैं.


अन्य भाषा में पढ़े :

अन्य खबरें

Related articles

इंटरनेशनल पीस कॉन्फ्रेंस में कानपुर की साक्षी कुमारी को डॉक्टरेट की मानद उपाधि से किया गया सम्मानित 

रिपोर्ट : अल्का राजपूत  कानपुर । हैदराबाद में आयोजित इंटरनेशनल पीस कॉन्फ्रेंस में कानपुर की मशहूर कॉस्मेटोलॉजिस्ट व फैशन...

गौरवांजली समिति ने धूमधाम से मनाया अपना 20वाँ विदूषी सम्मान समारोह, 300 से अधिक होनहारों को किया सम्मानित

रिपोर्ट : अनुराग श्रीवास्तव KANPUR : उत्तरप्रदेश की मशहूर संस्कृतिक संस्था गौरवांजली द्वारा आज कानपुर के काकादेव स्थित BSS...

व्यापारी को टॉर्चर कर 50 हज़ार वसूलने पर कानपुर में दो दरोगा और पार्षद को हुई जेल

कानपुर : घाटमपुर में मोमबत्ती का कारखाना व्यापारी को टॉर्चर कर 50 हजार वसूलने वाले कस्बा चौकी इंचार्ज,...

रिटायर्ड आर्मीमैन से दिन दहाड़े लूट के आरोपी को पुलिस ने एनकाउंटर में किया ढेर ।

KANPUR : आपको बताते चले कि जाजमऊ थानाक्षेत्र में बीते सप्ताह एक्स आर्मीमैन से दिनदहाड़े चैन लूट की...
Enable Notifications OK No thanks