सपा-कांग्रेस की अगर सरकार बनी तो ये लोग राम मंदिर पर चलवा देंगे बुलडोजर : पीएम नरेंद्र मोदी

Time to write @

NEW DELHI : लोकसभा चुनावों के चार चरण खत्म हो चुकें है, ऐसे में अंतिम तीन चरणों के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी धुआंदार प्रचार प्रसार करने में व्यस्त है इसी क्रम में शुक्रवार को उत्तर प्रदेश के बाराबंकी में पीएम द्वारा एक जनसभा को संबोधित किया गया. इस दौरान उन्होंने कहा कि केंद्र में कांग्रेस और समाजवादी पार्टी की सरकार बन गई तो ये लोग अयोध्या में बने राम मंदिर पर बुलडोजर चलवा देंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा आगे कहा की कांग्रेस और समाजवादी पार्टी के लोगों ने पहले रामलला को टेंट में पहुंचाया. अपनी वोट बैंक को खुश करने के लिए कहा यहां मंदिर की जगह, धर्मशाला, स्कूल या अस्पताल बनवा दो. अब मंदिर बन गया तो उनके पेट में इतना जहर भरा पड़ा है. पता नहीं, उनकी राम से क्या दुश्मनी है. रामलला की प्राण प्रतिष्ठा निमंत्रण ठुकरा दिया. इतना ही नहीं आगे पीएम ने करारा प्रहार करते हुए कहा की कांग्रेस तो राम मंदिर पर सुप्रीम कोर्ट का फैसला पलटने की तैयारी कर रही है. जब मैं कहता हूं कि कांग्रेस में रहने वाले एक नेता ने कहा है कि ये लोग कोर्ट का निर्णय पलटना चाहते हैं तो कुछ लोग कहते हैं कि ऐसा कैसे हो सकता है. भ्रम में मत रहिए, देश जब आजादी का आंदोलन कर रहा था और देश के टुकड़े करने की बात आती थी तो देश का हर व्यक्ति कहता था नहीं-नहीं देश के टुकड़े थोड़े होते हैं. हो गए कि नहीं हो गए. इन्होंने कर दिया या नहीं. ये किसी भी हद तक जा सकते हैं. इनका ट्रैक रिकॉर्ड ही ऐसा है. इनके लिए देश कुछ नहीं है. इनके लिए इनका परिवार और पावर ही सबकुछ है.


राममंदिर पर बुलडोजर चलवा देगी कांग्रेस : मोदीपीएम ने कहा, सपा कांग्रेस के लिए अपने वोट बैंक से बड़ा कुछ नहीं है. जब संविधान बन रहा था बाबा साहेब अम्बेडकर धर्म के आधार पर आरक्षण के सबसे बड़े विरोधी थे. धर्म के आधार पर आरक्षण नहीं होगा ये संविधान सभा ने निर्णय किया था. इनके परनाना ने भी धर्म के आधार पर आरक्षण का विरोध किया था. 10 साल पहले यूपी में इन्होंने धर्म के आधार पर आरक्षण देने की कोशिश की थी. कर्नाटक में तो कर दिया. कर्नाटक को उन्होंने प्रयोगशाला बनाया है. इन्होंने कर्नाटक में सभी मुसलमानों को रातोंरात ओबीसी बना दिया. जो ओबीसी को आरक्षण मिला था उसमें से बहुत बड़ा हिस्सा ये लूटकर चले गए

अन्य भाषा में पढ़े :

अन्य खबरें

Related articles

ICC प्लेयर ऑफ द मंथ : शुभमन गिल ने फिर से मारी बाजी

CRICKET NEWS UPDATE : ICC चैम्पियंस ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन के दम पर शानदार फॉर्म में चल रहे...

कानपुर प्रीमियर लीग सीज़न फस्ट का ख़िताब हुआ सीसामऊ सुपरकिंग्स के नाम, मयूर मिरेकल्स कल्याणपुर की टीम को 29 रनों से हराया

रिपोर्ट : अनुज सावरकर - कानपुर संवाददाता कानपुर स्थित अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम ग्रीनपार्क में चल रहे कानपुर प्रीमियर लीग...

महापौर से बोली मासूम : दादी अम्मा जी हमारे घर के आस पास कोई भी कर्मचारी सफाई करने नही आता, महापौर ने लिया एक्शन...

रिपोर्ट : अनुज सावरकर - कानपुर Kanpur Mahapour in Action : कानपुर की महापौर अपने निर्धारित कार्यक्रम महापौर आपके...
Enable Notifications OK No thanks