जेल की सलाखों के पीछे होंगे ‘तथाकथित पत्रकार’ कानपुर प्रेस क्लब पदाधिकारियों ने सौंपा पुलिस आयुक्त को ज्ञापन ?

Time to write @

- Advertisement -

KANPUR : पत्रकारिता की आड़ में अपराध का चोला ओढ़े तथाकथित पत्रकारों के खिलाफ लम्बे समय से मिल रही अनगिनत शिकायतों के बाद आज कानपुर प्रेस क्लब के वरिष्ठ पदाधिकारियों द्वारा कडा रूख अपनाते हुए एक्शन लिया गया | इस दौरान कानपुर प्रेस क्लब के अध्यक्ष सरस बाजपेई, पूर्व अध्यक्ष अवनीश दीक्षित, महामंत्री शैलेश अवस्थी, पूर्व महामंत्री कुशाग्र पाण्डेय ने कानपुर पुलिस आयुक्त अखिल कुमार को एक ज्ञापन पत्र सौंपा | इस ज्ञापन के माध्यम से पुलिस आयुक्त से सभी वरिष्ठ पत्रकारों द्वारा मांग की गयी है की पत्रकारिता का चोला ओढ़कर ग़ैरकानूनी गतिविधियों में लिप्त तथाकथित पत्रकारों पर लगाम लगाकार ऐसे लोगों को चिन्हित कर उनपर कड़ी क़ानूनी कार्यवाही करें | इस दौरान पुलिस ऐसे लोगों को विशेष रूप से चिन्हित करें जो मीडिया संस्थान/न्यूज़ पोर्टल बनाकर पत्रकरिता की आड़ में रंगदारी और अनैतिक कार्य करते हैं, किसी व्यक्ति/प्रतिष्ठान की छवि धूमिल कर धन उगाही का कार्य कर पत्रकारिता जैसे पवित्र पेशे को कलंकित करने का प्रयास करते हैं उन्हें कतई न बक्शा जाए | ऐसे लोगों की निष्पक्षता से जाँच करें उनपर कार्यवाही करें | ऐसे कथित पत्रकारों को सलाखों के पीछे पहुँचाने में प्रेस क्लब पुलिस प्रशाशन के साथ है |


पुलिस आयुक्त कानपुर को ज्ञापन सौंपते कानपुर प्रेस क्लब के पदाधिकारीगण पुलिस आयुक्त कानपुर को ज्ञापन सौंपते कानपुर प्रेस क्लब के पदाधिकारीगण

कानपुर से इस मुहीम की शुरुआत होने के बाद पत्रकारिता जगत के तमाम नामचीन पत्रकारों की कलम की मान मर्यादा और चौथे स्तम्भ का सम्मान बचने की इस कानपुर प्रेस क्लब की मुहीम की देश के कई वरिष्ठ पत्रकारों ने सरहाना की है साथ ही प्रेस क्लब की इस मुहीम को कई जिलों के पत्रकारों का समर्थन मिला हैं | बताते चलें की कानपुर प्रेस क्लब के पूर्व अध्यक्ष अवनीश दीक्षित इस मुहीम पर कई वर्षो से कार्य कर रहे थे लेकिन गत वर्षो में पत्रकारिता की छवि को धूमिल करने के कई ऐसे मामले प्रकाश में आये जिसके बाद आज सभी वरिष्ठ पत्रकारों के द्वारा ये लिखित रूप से पुलिस आयुक्त को ये ज्ञापन सौंपने का अहम् निर्णय लिया गया |


हालांकि इस ज्ञापन को देने के साथ कानपुर प्रेस क्लब के अध्यक्ष सरस बाजपेई, पूर्व अध्यक्ष अवनीश दीक्षित, महामंत्री शैलेश अवस्थी व् पूर्व महामंत्री कुशाग्र पाण्डेय ने कानपुर पुलिस आयुक्त अखिल कुमार ये भी आग्रह किया के वर्तमान में किसी भी वास्तविक और धरातल पर कर करने वाले पत्रकारों/छायाकारों से पुलिस अमानवीय व्यवहार न करें इस बात का भी ख्याल रखा जाए | पुलिस द्वारा ऐसे पत्रकारों के खिलाफ जांच किसी पूर्वाग्रह से ग्रसित होकर न की जाए | जाँच निष्पक्ष हो जिससे समाज में पुलिस और पत्रकार दोनों पर जनता भरोसा कर सके | जिसके बाद पुलिस आयुक्त द्वारा जनता से अपील की गयी है की जनता ऐसे कथित पत्रकारों की सुचना बिना डरे पुलिस को साक्ष्य के साथ उपलब्ध करें | जिससे वास्तविक और फ़र्ज़ी पत्रकारों में आसानी से पहचान हो सके | इस दौरान पुलिस आयुक्त द्वारा कानपुर ज़ोन के सभी डीसीपी के फोन नंबर जारी किये गएँ है, जिसपर आम नागरिक ऐसे अवस्था में पीड़ित होने पर अपनी शिकायत इस नंबर्स पर दर्ज करा सकता है |


 


 

अन्य भाषा में पढ़े :

अन्य खबरें

Related articles

कानपुर में जगह जगह विधि विधान से स्थापित हुए विध्नहर्ता, सांसद रमेश अवस्थी ने विशेष आरती में लिया गजानन का आशीर्वाद

कानपुर के संजय गांधी नगर, नौबस्ता में बाबा विश्वनाथ गणेश महोत्सव समिति के तत्वावधान में आयोजित 9वें गणेश...

TRIPS 2025: IIT कानपुर में नवाचार और नीति का महासंगम, टिकाऊ भविष्य की नींव!

रिपोर्ट @ अनुराग श्रीवास्तव कानपुर कानपुर: भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT) कानपुर में चार दिवसीय टेक्नोलॉजी, रिसर्च, इनोवेशन और पॉलिसी...

यूपी टी20 लीग में आदर्श सिंह का धमाकेदार शतक, कानपुर सुपरस्टार्स की हार के बावजूद बटोरीं सुर्खियां

रिपोर्ट : अनुराग श्रीवास्तव - विशेष संवाददाता लखनऊ : यूपी टी20 लीग के तीसरे सीजन में मंगलवार को लखनऊ...

सुप्रीम कोर्ट ने अधिवक्ता शुभम अवस्थी की याचिका पर उत्तराखंड में हेलीकॉप्टर दुर्घटनाओं को लेकर केंद्र, डीजीसीए, उत्तराखंड सरकार व अन्य से मांगा जवाब

रिपोर्ट : अनुराग श्रीवास्तव - विशेष संवाददाता नई दिल्ली: सुप्रीम कोर्ट ने उत्तराखंड में बार-बार होने वाली हेलीकॉप्टर...
Enable Notifications OK No thanks