जेल की सलाखों के पीछे होंगे ‘तथाकथित पत्रकार’ कानपुर प्रेस क्लब पदाधिकारियों ने सौंपा पुलिस आयुक्त को ज्ञापन ?

Date:

- Advertisement -

KANPUR : पत्रकारिता की आड़ में अपराध का चोला ओढ़े तथाकथित पत्रकारों के खिलाफ लम्बे समय से मिल रही अनगिनत शिकायतों के बाद आज कानपुर प्रेस क्लब के वरिष्ठ पदाधिकारियों द्वारा कडा रूख अपनाते हुए एक्शन लिया गया | इस दौरान कानपुर प्रेस क्लब के अध्यक्ष सरस बाजपेई, पूर्व अध्यक्ष अवनीश दीक्षित, महामंत्री शैलेश अवस्थी, पूर्व महामंत्री कुशाग्र पाण्डेय ने कानपुर पुलिस आयुक्त अखिल कुमार को एक ज्ञापन पत्र सौंपा | इस ज्ञापन के माध्यम से पुलिस आयुक्त से सभी वरिष्ठ पत्रकारों द्वारा मांग की गयी है की पत्रकारिता का चोला ओढ़कर ग़ैरकानूनी गतिविधियों में लिप्त तथाकथित पत्रकारों पर लगाम लगाकार ऐसे लोगों को चिन्हित कर उनपर कड़ी क़ानूनी कार्यवाही करें | इस दौरान पुलिस ऐसे लोगों को विशेष रूप से चिन्हित करें जो मीडिया संस्थान/न्यूज़ पोर्टल बनाकर पत्रकरिता की आड़ में रंगदारी और अनैतिक कार्य करते हैं, किसी व्यक्ति/प्रतिष्ठान की छवि धूमिल कर धन उगाही का कार्य कर पत्रकारिता जैसे पवित्र पेशे को कलंकित करने का प्रयास करते हैं उन्हें कतई न बक्शा जाए | ऐसे लोगों की निष्पक्षता से जाँच करें उनपर कार्यवाही करें | ऐसे कथित पत्रकारों को सलाखों के पीछे पहुँचाने में प्रेस क्लब पुलिस प्रशाशन के साथ है |


पुलिस आयुक्त कानपुर को ज्ञापन सौंपते कानपुर प्रेस क्लब के पदाधिकारीगण पुलिस आयुक्त कानपुर को ज्ञापन सौंपते कानपुर प्रेस क्लब के पदाधिकारीगण

कानपुर से इस मुहीम की शुरुआत होने के बाद पत्रकारिता जगत के तमाम नामचीन पत्रकारों की कलम की मान मर्यादा और चौथे स्तम्भ का सम्मान बचने की इस कानपुर प्रेस क्लब की मुहीम की देश के कई वरिष्ठ पत्रकारों ने सरहाना की है साथ ही प्रेस क्लब की इस मुहीम को कई जिलों के पत्रकारों का समर्थन मिला हैं | बताते चलें की कानपुर प्रेस क्लब के पूर्व अध्यक्ष अवनीश दीक्षित इस मुहीम पर कई वर्षो से कार्य कर रहे थे लेकिन गत वर्षो में पत्रकारिता की छवि को धूमिल करने के कई ऐसे मामले प्रकाश में आये जिसके बाद आज सभी वरिष्ठ पत्रकारों के द्वारा ये लिखित रूप से पुलिस आयुक्त को ये ज्ञापन सौंपने का अहम् निर्णय लिया गया |


हालांकि इस ज्ञापन को देने के साथ कानपुर प्रेस क्लब के अध्यक्ष सरस बाजपेई, पूर्व अध्यक्ष अवनीश दीक्षित, महामंत्री शैलेश अवस्थी व् पूर्व महामंत्री कुशाग्र पाण्डेय ने कानपुर पुलिस आयुक्त अखिल कुमार ये भी आग्रह किया के वर्तमान में किसी भी वास्तविक और धरातल पर कर करने वाले पत्रकारों/छायाकारों से पुलिस अमानवीय व्यवहार न करें इस बात का भी ख्याल रखा जाए | पुलिस द्वारा ऐसे पत्रकारों के खिलाफ जांच किसी पूर्वाग्रह से ग्रसित होकर न की जाए | जाँच निष्पक्ष हो जिससे समाज में पुलिस और पत्रकार दोनों पर जनता भरोसा कर सके | जिसके बाद पुलिस आयुक्त द्वारा जनता से अपील की गयी है की जनता ऐसे कथित पत्रकारों की सुचना बिना डरे पुलिस को साक्ष्य के साथ उपलब्ध करें | जिससे वास्तविक और फ़र्ज़ी पत्रकारों में आसानी से पहचान हो सके | इस दौरान पुलिस आयुक्त द्वारा कानपुर ज़ोन के सभी डीसीपी के फोन नंबर जारी किये गएँ है, जिसपर आम नागरिक ऐसे अवस्था में पीड़ित होने पर अपनी शिकायत इस नंबर्स पर दर्ज करा सकता है |


 


 

अन्य भाषा में पढ़े :

अन्य खबरें

Related articles

भारतीय ज्ञान परंपरा के साथ प्रतिमान केंद्र अवलोकन 

कानपुर नगर-शनिवार को शिक्षा संस्कृति उत्थान न्यास एंव यू सी मेमोरियल पब्लिक स्कूल गणेश नगर के के संयुक्त...

कानपुर कमिश्नरेट में खुला पहला ‘ई मालखाना’ अब बारकोड स्कैन होते ही मालखाने की सारी जानकारी होगी सामने ।

कानपुर कमिश्नरेट में ई मालखाने की शुरुआत की गई, कानपुर पुलिस कमिश्नर अखिल कुमार ने ई मालखाने का...

कानपुर में 40 फीट से रेलवे ट्रैक पर गिरा ट्रक, ड्राइवर की मौके पर दर्दनाक मौत, लाश सीट में धंसी, झांसी रेलवे लाइन ठप,...

कानपुर में गुरुवार देर शाम एक ट्रक गुजैनी पुल की रेलिंग तोड़ते हुए रेलवे ट्रैक पर गिर गया।...

कानपुर डिस्ट्रिक्ट ताइक्वांडो एसोसिएशन द्वारा बेल्ट प्रमोशन समारोह कार्यक्रम हुआ आयोजित

Sports Desk : कानपुर के श्याम नगर स्थित टाइगर क्लब के सहयोग से मधुबन पार्क में कानपुर डिस्ट्रिक्ट...
Enable Notifications OK No thanks