कानपुर डिस्ट्रिक्ट ताइक्वांडो एसोसिएशन द्वारा बेल्ट प्रमोशन समारोह कार्यक्रम हुआ आयोजित

Time to write @

- Advertisement -

Sports Desk : कानपुर के श्याम नगर स्थित टाइगर क्लब के सहयोग से मधुबन पार्क में कानपुर डिस्ट्रिक्ट ताइक्वांडो एसोसिएशन द्वारा बेल्ट प्रमोशन समारोह संपन्न हुआ । कार्यक्रम में 100 से अधिक छात्रों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया । इस दौरान K.D.T.A के सचिव मनीष शर्मा द्वारा मुख्य अतिथि रजत आदित्य दीक्षित ( सचिव ऑफ़ यूपी ताइक्वांडो, ट्रेजर ऑफ़ इंडिया ताइक्वांडो ) का माल्यार्पण कर भव्य स्वागत किया ।


कानपुर डिस्ट्रिक्ट ताइक्वांडो एसोसिएशन के अध्यक्ष नीरज सिंह ने विशिष्ट अथिति संजय पॉल ( प्रेसिडेंट ऑफ़ कानपुर वेटलिफ्टिंग ) का माल्यार्पण कर स्वागत किया। वहीं कोषाध्यक्ष महेंद्र कुमार ने कमल किशोर का माल्यार्पण कर स्वागत किया।


कार्यक्रम मे व्हाइट से येलो बेल्ट में रक्षा शिवरे प्रथम, अनुरता द्वितीय, अध्या शुक्ला तृतीय, येलो टू ग्रीन बेल्ट मे परी सिंह प्रथम, आदर्श शुक्ला द्वितीय, आध्या गुप्ता तृतीय, ग्रीन टू ग्रीन वन में सारांश सिंह प्रथम, सार्थक सिंह द्वितीय, अर्चिता पांडे तृतीय, नाविका श्रीवास्तव, ग्रीन वन टू ब्लू बेल्ट में प्रतीक्षा वाजपेई प्रथम, अक्षत साहू द्वितीय, अदिति सिंह तृतीय, ब्लू टू ब्लू वन बेल्ट में प्रखर मिश्रा प्रथम, रूतश्री खरे द्वितीय, सृष्टि सचान तृतीय, ब्लू वन टू रेड बेल्ट में प्रहन श्रीवास्तव प्रथम, यशस्वी प्रताप सिंह द्वितीय, परिषी श्रीवास्तव ने तृतीय स्थान प्राप्त किया ।


इस दौरान कार्यक्रम में कानपुर डिस्ट्रिक्ट ताइक्वांडो एसोसिएशन के सह सचिव शैलेंद्र खरे, अमित श्रीवास्तव, धीरेंद्र मौर्य, मानसी शुक्ला, स्वर्णिम निषाद, अल्का राजपूत, राजेंद्र यादव, चंद्र मोहन, राखी सक्सेना, अमित सक्सेना, विकास कुमार आदि सदस्य उपस्थित रहे ।


 

अन्य भाषा में पढ़े :

अन्य खबरें

Related articles

कानपुर में जगह जगह विधि विधान से स्थापित हुए विध्नहर्ता, सांसद रमेश अवस्थी ने विशेष आरती में लिया गजानन का आशीर्वाद

कानपुर के संजय गांधी नगर, नौबस्ता में बाबा विश्वनाथ गणेश महोत्सव समिति के तत्वावधान में आयोजित 9वें गणेश...

TRIPS 2025: IIT कानपुर में नवाचार और नीति का महासंगम, टिकाऊ भविष्य की नींव!

रिपोर्ट @ अनुराग श्रीवास्तव कानपुर कानपुर: भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT) कानपुर में चार दिवसीय टेक्नोलॉजी, रिसर्च, इनोवेशन और पॉलिसी...

यूपी टी20 लीग में आदर्श सिंह का धमाकेदार शतक, कानपुर सुपरस्टार्स की हार के बावजूद बटोरीं सुर्खियां

रिपोर्ट : अनुराग श्रीवास्तव - विशेष संवाददाता लखनऊ : यूपी टी20 लीग के तीसरे सीजन में मंगलवार को लखनऊ...

सुप्रीम कोर्ट ने अधिवक्ता शुभम अवस्थी की याचिका पर उत्तराखंड में हेलीकॉप्टर दुर्घटनाओं को लेकर केंद्र, डीजीसीए, उत्तराखंड सरकार व अन्य से मांगा जवाब

रिपोर्ट : अनुराग श्रीवास्तव - विशेष संवाददाता नई दिल्ली: सुप्रीम कोर्ट ने उत्तराखंड में बार-बार होने वाली हेलीकॉप्टर...
Enable Notifications OK No thanks