

Kanpur Zoological Park News : कानपुर प्राणि उद्यान, कानपुर में एक विशेष समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें सेंट्रल यूपी गैस लिमिटेड ने अपनी कॉरपोरेट सामाजिक जिम्मेदारी (सीएसआर) पहल के तहत एक टाटा सूमो सीएनजी 2.0 बीएस-06 चार पहिया वाहन कानपुर प्राणि उद्यान को सप्रेम भेंट किया। यह वाहन विशेष रूप से प्राणि उद्यान में निवासरत वन्य जीवों के भोजन की व्यवस्था और उनकी देखभाल के लिए उपयोग में लाया जाएगा। इस नेक पहल के माध्यम से सेंट्रल यूपी गैस लिमिटेड ने वन्य जीव संरक्षण और प्राणि उद्यान के कल्याणकारी कार्यों में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया।
इस अवसर पर सेंट्रल यूपी गैस लिमिटेड के मैनेजिंग डायरेक्टर श्री राजीब लोचन पाल ने हरी झंडी दिखाकर वाहन का औपचारिक शुभारंभ किया। समारोह में सेंट्रल यूपी गैस लिमिटेड के डायरेक्टर (कमर्शियल) श्री राजविंदर सिंह पनेशर, कानपुर प्राणि उद्यान की निदेशक श्रीमती श्रद्धा यादव, क्षेत्रीय वन अधिकारी श्री नावेद इकराम, वन दरोगा श्री प्रीतम सिंह, वन्य जीव रक्षक श्री सादाब अहमद, श्रीमती इतू सचान, श्री जितेंद्र कुमार, और श्रीमती पारूल सहित कई अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।
आगे उन्होंने कहा कि यह वाहन प्राणि उद्यान के दैनिक कार्यों, विशेषकर वन्य जीवों के लिए भोजन और अन्य आवश्यक सामग्री के परिवहन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। इस अवसर पर उपस्थित सभी अतिथियों ने सेंट्रल यूपी गैस लिमिटेड की इस पहल की सराहना की और इसे वन्य जीव संरक्षण की दिशा में एक प्रेरणादायक कदम बताया।
श्रीमती श्रद्धा यादव ने अपने संबोधन में कंपनी के इस सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया और कहा कि यह वाहन प्राणि उद्यान के कार्यों को और सुगम बनाएगा। यह आयोजन न केवल प्राणि उद्यान और सेंट्रल यूपी गैस लिमिटेड के बीच सहयोग का प्रतीक है, बल्कि यह भी दर्शाता है कि कैसे कॉरपोरेट क्षेत्र सामाजिक और पर्यावरणीय जिम्मेदारियों को निभाकर समाज के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को मजबूत कर सकता है।
“A Priceless Gift for Wildlife: Central UP Gas Limited Presents Tata Sumo CNG Vehicle to Kanpur Zoological Park”