TB शोध में हुआ बड़ा खुलासा, 80 प्रतिशत से अधिक मरीजों में नहीं दिखा खांसी का लक्षण

Time to write @

- Advertisement -

HEALTH JAGAT : ट्यूबरक्लोसिस यानी टीबी की बीमारी एक संक्रामक रोग है, जो आमतौर पर खांसी द्वारा फैलती है। टीबी इंसान के फेफड़ों और श्वसन तंत्र को प्रभावित करती है। लेकिन हाल ही हुए एक शोध में चौंकाने वाला खुलासा किया गया है। इस अध्ययन के मुताबिक, 80% से अधिक टीबी मरीजों में लगातार खांसी का लक्षण नहीं देखा गया था, जिससे ये संभावना बन रही है कि टीबी सांस लेने से भी फैल सकती है। नीदरलैंड के एम्सटर्डम यूनिवर्सिटी मेडिकल सेंटर के वैज्ञानिकों द्वारा अफ्रीका और एशिया के 6 लाख से अधिक लोगों पर किए गए अध्ययन में ये पाया गया कि 62 प्रतिशत मरीजों में बिल्कुल भी खांसी नहीं थी और 20 प्रतिशत में केवल दो हफ्ते से कम समय तक ही खांसी देखी गई। इस शोध के निष्कर्ष पीएनएएस में प्रकाशित किए गए हैं।

ऐसे किया गया शोध : दरअसल, शोधकर्ताओं ने सबक्लिनिकल पल्मोनरी टीबी के बारे में पता लगाने के लिए डाटा को तीन चरणों में बांट दिया। जिसमें दो हफ्ते या अधिक के लिए लगातार खांसी नहीं, बिल्कुल भी खांसी नहीं और कोई लक्षण नहीं शामिल थे। इस दौरान अध्ययन में कुल 6,02,863 प्रतिभागियों को शामिल किया गया था। इन्हें तीन समूहों में बांटने के बाद इसका विश्लेषण किया गया। अध्ययन में पाया गया कि 82.8% को लगातार खांसी नहीं थी। इस तरह के मरीजों में बीमारी की पहचान और उपचार करना आसान नहीं था।

महिलाओं और युवाओं को अधिक खतरा : डब्ल्यूएचओ की मानें तो साल 2022 में टीबी की वजह से 13 लाख लोगों की जान गई थी। कोरोना महामारी के बाद यह बीमारी मौत का दूसरा प्रमुख कारण बनी थी। ऐसे में अध्ययन में महिलाओं, युवाओं और शहरी निवासियों में खांसी न होने वाली टीबी का अनुपात ज्यादा पाया गया। डब्ल्यूएचओ द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, भारत में टीबी मरीजों की पहचान समय पर हो जाने से , डायग्रोस तेजी से हो रहा है।

भारत में टीबी की समस्या : बता दें कि डब्ल्यूएचओ के अनुसार, भारत में 2022 में टीबी के 27% मामले सामने आए। इस हिसाब से दुनिया में मिलने वाला हर चौथा टीबी मरीज भारतीय था। इस रिपोर्ट में ये भी कहा गया कि भारत में 28.2 लाख लोग टीबी से ग्रसित हैं। हालांकि, सरकार की चिकित्सीय सेवाओं में वृद्धि की वजह से मौत का आंकड़ा 2021 के अनुपात में कमी आई है। वहीं 2021 में 4.94 लाख मौत हुई, जो कि 2022 में 3.31 लाख पर पहुंच गई है।

अन्य भाषा में पढ़े :

अन्य खबरें

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Related articles

बीएमसी चुनाव का शंखनाद: मुंबई की सड़कों पर फिर गूंजा ‘मराठी मानुष’ का नारा, राज-उद्धव की हुंकार

मुंबई। महाराष्ट्र की राजनीति में रविवार का दिन एक ऐतिहासिक मोड़ के रूप में दर्ज किया गया। आगामी...

हिजाब पहनने वाली महिला भी बनेगी भारत की प्रधानमंत्री, ओवैसी के बयान पर मचा सियासी तूफान, भाजपा ने बयान को बताया गैरजिम्मेदाराना टिप्पणी

सोलापुर (महाराष्ट्र): ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के अध्यक्ष और हैदराबाद के सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने एक बार...

IND vs NZ: पहले वनडे में नज़र आएगा स्टार खिलाड़ियों का जलवा, जानिए मैच का पूरा शेड्यूल

नई दिल्ली। भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का रोमांचक आगाज कल यानी 11...

डोनाल्ड ट्रंप ने फिर दावा किया: मैंने भारत-पाक युद्ध रोका, नोबेल शांति पुरस्कार मेरा हक है

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक बार फिर नोबेल शांति पुरस्कार के लिए अपना दावा दोहराया है। उन्होंने...
Enable Notifications OK No thanks