कानपुर नगर आयुक्त ने किया शहर का व्यापक निरीक्षण, अवैध होर्डिंग हटवाए, ग्रीन बेल्ट को अतिक्रमण मुक्त कराया ।

Time to write @

- Advertisement -

रिपोर्ट : अनुराग श्रीवास्तव कानपुर 

कानपुर नगर निगम के नगर आयुक्त श्री सुधीर कुमार ने शुक्रवार को शहर के विभिन्न क्षेत्रों का स्थलीय निरीक्षण किया। इस दौरान जन शिकायतों के निस्तारण, जलभराव, ट्रैफिक जाम, स्वच्छता, शहरी सौंदर्यीकरण और निर्माण कार्यों की प्रगति की समीक्षा की गई। निरीक्षण का उद्देश्य नागरिक सुविधाओं में सुधार और हरित क्षेत्रों को सुदृढ़ करना था।


■ अवैध होर्डिंग पर कार्रवाई, व्यापक अभियान शुरू : निरीक्षण की शुरुआत रेव-3 चौराहे से हुई, जहां नगर आयुक्त ने बड़े आकार के अवैध यूनिपोल विज्ञापन को तत्काल हटवाया। उन्होंने विज्ञापन प्रभारी को शहर में सभी अवैध होर्डिंग, बैनर और पोस्टर चिन्हित कर नियमानुसार हटाने के निर्देश दिए। इस क्रम में नगर निगम ने अवैध विज्ञापनों के खिलाफ एक व्यापक अभियान शुरू किया है।



■ मल्टीलेवल पार्किंग परियोजना की समीक्षा :  नगर आयुक्त ने स्मार्ट सिटी परियोजना के तहत सीएनडीएस संस्था द्वारा निर्मित मल्टीलेवल पार्किंग के निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया। परियोजना प्रबंधक, सीएनडीएस की उपस्थिति में कार्य की गुणवत्ता, गति और समयसीमा का जायजा लिया गया। श्री सुधीर कुमार ने परियोजना को निर्धारित समय में पूर्ण करने और इसे व्यावसायिक रूप से व्यवहार्य बनाने के लिए रणनीति तैयार करने के निर्देश दिए।


■ ग्रीन बेल्ट सौंदर्यीकरण और अतिक्रमण हटाओ अभियान : पनकी क्षेत्र में सॉलिड वेस्ट प्रोसेसिंग प्लांट के पास नवनिर्मित ग्रीन बेल्ट का निरीक्षण करते हुए नगर आयुक्त ने अधिक से अधिक पौधारोपण कराने के निर्देश दिए, ताकि शहरी वातावरण में सुधार हो और प्रदूषण कम हो। इसके बाद, श्याम नगर में मनोज इंटरनेशनल से पीएसी मोड़ तक विकसित ग्रीन बेल्ट क्षेत्र की जांच की गई। यहां अतिक्रमण, अनधिकृत ठेले, खोमचे और अस्थायी दुकानों को तत्काल हटवाया गया। साथ ही, ग्रीन बेल्ट में अवैध रूप से बंधे पालतू मवेशियों को नगर निगम की गौशाला में भेजा गया। इस अभियान में अतिक्रमणकारियों पर ₹1,00,000 का जुर्माना लगाया गया और 1200 मीटर ग्रीन बेल्ट क्षेत्र को अतिक्रमण मुक्त कराया गया।



■ जलभराव रोकने के लिए विशेष उपाय : शाम को संभावित बारिश को देखते हुए नगर आयुक्त ने फजलगंज, पनकी, विजयनगर चौराहा, पीएसी मोड़ और श्याम नगर जैसे जलभराव प्रभावित क्षेत्रों का निरीक्षण किया। उन्होंने जलभराव रोकने के लिए सुरक्षात्मक उपायों की रूपरेखा तैयार कर अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए कि इन स्थानों पर किसी भी स्थिति में जलभराव न हो।



■ नगर आयुक्त का निर्देश: समयबद्ध कार्रवाई सुनिश्चित करें : नगर आयुक्त सुधीर कुमार ने सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि स्वच्छता, हरित क्षेत्र सुदृढ़ीकरण, अतिक्रमण हटाने और जलभराव रोकथाम जैसे कार्यों को समयबद्ध और प्रभावी ढंग से पूरा किया जाए। उन्होंने नागरिक सुविधाओं में गुणात्मक सुधार के लिए निरंतर प्रयास करने पर जोर दिया।


 

अन्य भाषा में पढ़े :

अन्य खबरें

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Related articles

ऐमजॉन-फ्लिपकार्ट पर स्वदेशी स्ट्राइक, कानपुर में व्यापारियों ने भरी स्वदेशी हुंकार’

रिपोर्ट : अनुराग श्रीवास्तव - कानपुर कानपुर : दीपावली की चकाचौंध से पहले कानपुर के कोपरगंज बाजार में स्वदेशी...

कानपुर धमाके पर पाकिस्तानी हैंडल से फर्जी दावा: 8 सैनिकों की मौत की अफवाह, एजेंसियां साजिश की जांच में जुटीं

कानपुर : उत्तर प्रदेश के कानपुर में मिस्री बाजार के पास मरकज मस्जिद के निकट बुधवार की रात...

“क्या धोनी जॉइन करेंगे मुंबई इंडियंस? वायरल तस्वीर ने IPL 2026 से पहले मचाई सनसनी”

नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट के दिग्गज और चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के आइकॉनिक कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को...

कानपुर में 13 साल के बच्चे ने मैगी के लिए चुराई बहन की सगाई की अंगूठी, दुकानदार की सूझबूझ से बची सगाई

■ रिपोर्ट : अनुराग श्रीवास्तव - कानपुर कानपुर : उत्तर प्रदेश के कानपुर शहर में एक हैरान करने वाला...
Enable Notifications OK No thanks