

- रिपोर्ट : अनुराग श्रीवास्तव कानपुर
कानपुर नगर निगम के नगर आयुक्त सुधीर कुमार ने बुधवार को जाना गांव स्थित कान्हा गौशाला और श्याम नगर में चल रहे सीवर सफाई कार्य का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने व्यवस्थाओं का जायजा लिया और अधिकारियों को कई महत्वपूर्ण निर्देश दिए। कान्हा गौशाला में 5346 गोवंश, सुविधाओं का जायजा । कान्हा गौशाला के निरीक्षण में नगर आयुक्त के साथ मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ. आर.के. निरंजन, डॉ. शिल्पा और अन्य निगम अधिकारी मौजूद रहे। गौशाला में फिलहाल 5346 गोवंश हैं, जिनके लिए 10,838 क्विंटल भूसा, प्रतिदिन 430 क्विंटल हरा चारा और 40 क्विंटल चुनी/चोकर का इंतजाम है। स्वच्छ पेयजल और जल निकासी की व्यवस्था भी दुरुस्त पाई गई।
नगर आयुक्त सुधीर कुमार ने बताया कि वर्षा ऋतु को ध्यान में रखते हुए 9 बड़े शेड बनाए गए हैं, ताकि गोवंशों को बारिश से बचाया जा सके। 5220 गोवंशों की टैगिंग पूरी हो चुकी है, और अगले सप्ताह तक एचएस टीकाकरण का कार्य पूरा होने की उम्मीद है। गौशाला की देखरेख के लिए 45 कर्मचारी और 9 सुरक्षा गार्ड तैनात हैं। परिसर में सीसीटीवी कैमरे सक्रिय हैं, सफाई व्यवस्था संतोषजनक है और गोबर प्रबंधन का कार्य भी सुचारु रूप से चल रहा है। गौशाला में बना मॉडल ABC सेंटर भी चर्चा का केंद्र रहा, जहां प्रतिदिन 30 कुत्तों की नसबंदी हो रही है। सेंटर में दो वेटनरी सर्जन और पूरी ABC टीम कार्यरत है। नगर आयुक्त ने गौशाला को आधुनिक बनाने और शेष कार्यों को प्राथमिकता से पूरा करने के निर्देश दिए।
श्याम नगर में सीवर सफाई का निरीक्षण : इसके बाद नगर आयुक्त ने जोन-2 के श्याम नगर में चोक सीवर लाइनों की जेटिंग मशीन से सफाई का जायजा लिया। उन्होंने कर्मचारियों को सुरक्षा उपकरणों का उपयोग करने और कार्य में सतर्कता बरतने के सख्त निर्देश दिए। साथ ही, सफाई व्यवस्था को और बेहतर करने के लिए त्वरित कार्रवाई का आदेश दिया।
शहर की स्वच्छता और पशु कल्याण पर जोर : नगर आयुक्त का यह दौरा कानपुर नगर निगम की स्वच्छता और पशु कल्याण के प्रति प्रतिबद्धता को दर्शाता है। अधिकारियों का कहना है कि इन प्रयासों से शहरवासियों को बेहतर सुविधाएं मिलेंगी। अधिक जानकारी के लिए नागरिक कानपुर नगर निगम की आधिकारिक वेबसाइट (kmc.up.nic.in) पर जा सकते हैं।