संसद में भारतीय रेलवे को विकसित भारत की रेल बताते हुए, सांसद रमेश अवस्थी ने लोकसभा में उठाई कानपुर को अतिरिक्त ट्रेन देने की मांग ।

Time to write @

- Advertisement -

KANPUR LOKSABHA MP IN PARLIAMENT : कानपुर लोकसभा से सांसद रमेश अवस्थी लगातार अपने कार्यो को लेकर चर्चा का विषय बने हुए हैं । ऐसे में सोमवार को संसद सत्र के दौरान सांसद रमेश अवस्थी द्वारा भारतीय रेलवे को विकसित भारत की रेल बताते हुए रेलवे का स्वर्णिम काल बताया गया । रमेश अवस्थी द्वारा संसद में देश के प्रधानमंत्री नरेंद मोदी के विज़न की सराहना करते हुए उनका आभार जताया गया, इस दौरान उन्होंने NDA सरकार की प्रशंसा करते हुए कहा देश के प्रधानमंत्री, वित्तमंत्री, व रेलमंत्री के नेतृत्व में जनता रेल क्रांति देख रही हैं, आगे उन्होंने रेलवे की सराहना करते हुए कहा कि महाकुंभ को सफल बनाने के लिए रेलवे का जो घरातल पर उत्कृष्ट कार्य हुआ है, जो रेलवे द्वारा महाकुम्भ में दर्शनार्थियों के लिए अतिरिक्त ट्रेनों का सफलतापूर्वक संचालन हुआ है, उसके लिए भारत के रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव व उनका मंत्रालय प्रशंशा का पात्र है, आगे उन्होंने कहा कि रेल मंत्रालय द्वारा निरंतर किए जा रहे कार्य भारतीय रेलवे को विकसित भारत की रेल बनाने की ओर अग्रसर करता है । ये रेलवे का स्वर्णिम काल है ।


संसद में कानपुर के मुद्दों पर अपनी राय रखते हुए कानपुर सांसद रमेश अवस्थी : पिक क्रेडिट संसद टीवी

संसद में उठाई कानपुर सेंट्रल से 2 अतिरिक्त ट्रेन की मांग

कानपुर सेंट्रल स्टेशन अपने आप मे एक विकसित रेलवे स्टेशन के तौर पर जाना जाता है, ऐसे में यहाँ प्रतिदिन लाखो की संख्या में कानपुर से होकर अन्य राज्यो व जिलों में जाने वालों की संख्या बेहद अधिक है, जिसे देखते हुए कानपुर सांसद रमेश अवस्थी ने संसद में रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव से कानपुर को एक अतिरिक्त ट्रेन देने की मांग की, उन्होंने कहा कि कानपुर से बनकर चलने वाली श्रमशक्ति एक्सप्रेस चलने से कानपुर लोकसभा की जनता को बेहद आराम है, लेकिन लोकसभा के अंतर्गत आने वाले जनता की संख्या अत्यधिक होने के कारण यहां से 2 अतिरिक्त ट्रेन की आवश्यकता है जो कि कानपुर फर्रुखाबाद होते हुए दिल्ली तक का सीधा सफ़र तय कर सके, उन्होंने श्रमशक्ति व एक अन्य वीकेंड ट्रेन का जिक्र करते हुए यात्रियों की सुविधाओं का हवाला देते हुए रेलमंत्री से 2 ट्रेन कानपुर से चलाए जाने की मांग की जिसपर कानपुर की जनता ने सांसद का आभार जातया है ।


कम समय मे अपने बेबाक अंदाज़ व विकासकार्यो के लिए जाने जाते है सांसद रमेश अवस्थी

बताते चले कि कानपुर सांसद जनता द्वारा प्रतिनिधि चुने जाने के बाद से ही लगातार चर्चा का विषय रहे हैं । ऐसे में उनके द्वारा अब तक कम समय मे केंद्र सरकार से कई ऐसी योजनाएं और विकास कार्य है जो कानपुर लोकसभा में कम समय मे होते दिखे हैं । संसद में सांसद रमेश अवस्थी द्वारा लगातार कानपुर के विकास के मुद्दे उठाते हुए उन्हें देखा गया है । जिसमे इससे पूर्व कानपुर मंधना एलिवेटेड ट्रेक का मुद्दा इसके साथ ही अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम ग्रीनपार्क के भी सौंदर्यीकरण व दर्शक दीर्घा की क्षमता बढ़ाने का मुद्दा भी चर्चा का विषय रहा है ।


 

अन्य भाषा में पढ़े :

अन्य खबरें

Related articles

युद्ध के साए में ब्लैकआउट: राष्ट्र की सुरक्षा की पहली दीवार

रिपोर्ट : अनुराग श्रीवास्तव कानपुर @indiaNews24x7 नई दिल्ली, 7 मई 2025: पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत ने आतंकवाद...

कानपुर अग्निकांड: प्रेम नगर में चार मंजिला इमारत में भीषण आग, मां-बाप और तीन बेटियां जिंदा जलीं, मां से लिपटा बेटी का शव देख...

कानपुर के चमनगंज थाना क्षेत्र के प्रेम नगर में रविवार रात एक चार मंजिला इमारत में लगी भीषण...

फतेहपुर की हनिका ने SSC बोर्ड परीक्षा में 94% अंकों के साथ जिला टॉप कर रचा इतिहास

⊂ रिपोर्ट : रवि प्रताप सिंह ⊃ फतेहपुर जनपद में एक बार फिर प्रतिभा ने अपनी चमक बिखेरी है।...

पाकिस्तान को सबक सिखाओ, शहीदों का बदला लो: सूफी खानकाह एसोसिएशन

कानपुर। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है। इस...
Enable Notifications OK No thanks