शादी से कुछ समय पहले दूल्हे ने दुल्हन के परिवार से दहेज में मांगा फ्लैट, ना देने पर तोड़ दी शादी, परिवार पहुँचा थाने

Time to write @

- Advertisement -

 


BAGPAT SHADI BREAKUP : बागपत में दुल्हन के परिवार में शादी की तैयारियों में व्यस्त परिवार के लोगों के पास अचानक एक फोन आया और पूरा खुशियों से भरा शादी की तैयारी कर रहा घर हैरान और परेशान हो गया । मामला शहर कोतवाली क्षेत्र के सिसाना गांव का है जहां 23 फरवरी को नोएडा से श्वेता की बारात आनी थी लेकिन श्वेता के मंगेतर ने फोन कॉल कर दहेज में इतनी बड़ी डिमांड कर दी के श्वेता के परिवार वालों ने डिमांड पूरी करने में असमर्थता जताई और फिर दूल्हे को इनकार कर दिया । ऐसे में दुल्हन के पति ने रिश्ता तोड़ने तक की बात कह डाली । काफी प्रयास के बाद भी श्वेता का मंगेतर और उसके परिजन नहीं माने तो पीड़ित श्वेता के परिवार ने पुलिस की शरण ली । अब फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है।


दुल्हन के भाई ने बताया लालची दूल्हे की दास्तान : पीड़ित श्वेता के भाई उमेश कुमार ने बताया कि उन्होंने अपनी बहन की शादी नोएडा में एक युवक प्रशांत के साथ तय की थी- सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई और सभी जगह पर शादी के निमंत्रण भी पहुंच चुके हैं-पीड़ित उमेश ने बताया कि अचानक प्रशांत के परिवार के लोगों का फोन आया और रिश्ता न करने की बात कही है- उमेश ने बताया कि प्रशांत के परिजनों ने एक फ्लैट की मांग की जबकि वह उन्हें करीब 25 लाख रुपए अब तक दहेज के रूप में दे चुके हैं-और काफी आभूषण भी प्रशांत के परिवार के लोगों को दे चुके हैं- उमेश ने बताया कि हमने काफी प्रयास किया उन्हें मनाने का लेकिन उन्होंने एक बार भी किसी की बात नहीं मानी और लगातार दहेज को लेकर वह लोग उत्पीड़न कर रहे हैं । श्वेता के भाई उमेश ने पुलिस से सख्त कार्रवाई की मांग की है । वही उमेश ने कहा कि अब वह इस रिश्ते को नहीं करना चाहते और अपना पूरा सामान और प्रशांत के परिवार पर सख्त कार्रवाई की मांग करते हैं फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है।


 

अन्य भाषा में पढ़े :

अन्य खबरें

Related articles

ऐमजॉन-फ्लिपकार्ट पर स्वदेशी स्ट्राइक, कानपुर में व्यापारियों ने भरी स्वदेशी हुंकार’

रिपोर्ट : अनुराग श्रीवास्तव - कानपुर कानपुर : दीपावली की चकाचौंध से पहले कानपुर के कोपरगंज बाजार में स्वदेशी...

कानपुर धमाके पर पाकिस्तानी हैंडल से फर्जी दावा: 8 सैनिकों की मौत की अफवाह, एजेंसियां साजिश की जांच में जुटीं

कानपुर : उत्तर प्रदेश के कानपुर में मिस्री बाजार के पास मरकज मस्जिद के निकट बुधवार की रात...

“क्या धोनी जॉइन करेंगे मुंबई इंडियंस? वायरल तस्वीर ने IPL 2026 से पहले मचाई सनसनी”

नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट के दिग्गज और चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के आइकॉनिक कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को...

कानपुर में 13 साल के बच्चे ने मैगी के लिए चुराई बहन की सगाई की अंगूठी, दुकानदार की सूझबूझ से बची सगाई

■ रिपोर्ट : अनुराग श्रीवास्तव - कानपुर कानपुर : उत्तर प्रदेश के कानपुर शहर में एक हैरान करने वाला...
Enable Notifications OK No thanks