संकल्प सेवा समिति का 196 वाँ रक्तदान शिविर उत्तम पब्लिक स्कूल मे सम्पन

Time to write @

आज संकल्प सेवा समिति एवं उत्तम पब्लिक स्कूल के संयुक्त तत्वाधान मे खांडेपुर स्थित उत्तम पब्लिक स्कूल मे आयोजित किया गया, रक्तदान शिविर मे आर्मी कर्नल आदित्य प्रकाश सिंह, विद्यालय के डायरेक्टर योगेंद्र कुमार उत्तम, महेंद्र उत्तम, राशि श्रीवास्तव सहित 21 रक्तदाताओं ने रक्तदान किया, तथा 11 लोग कम हीमोग्लोबिन और ज्यादा ब्लड प्रेशर की वजह से रक्तदान करने से वंचित रह गए, सभी रक्तदाताओं को संस्था के द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया, आज रक्तदान शिविर में विद्यालय के शिक्षक तथा शिक्षिकाओं ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया, संकल्प सेवा समिति के अध्यक्ष संतोष सिंह चौहान ने बताया कि संस्था के द्वारा लगातार रक्तदान शिविर आयोजित किए जाते हैं जिससे हर जरूरतमंद मरीज को ब्लड मिलता रहे और रक्त के अभाव में किसी मरीज की जान न जाए, तथा ये भी बताया कि संकल्प सेवा समिति का अगला रक्तदान शिविर गणतंत्र दिवस के अवसर पर कल दिनांक 26 जनवरी दिन रविवार को 92.7 बिग एफ एम, आई आई टी, और मेट्रो के सहयोग से मोतीझील मेट्रो स्टेशन में किया जाएगा, सभी से अपील है कि जो भी रक्तदान करना चाहते हो, वो कृपया आकर रक्तदान कर सकते है, रक्तदान शिविर में जितेन्द्र चंदेल, अभिषेक चौहान, विमल सेंगर, राजीव पांडे आदि ने उपस्थित रहकर सहयोग किया |


 

 

अन्य भाषा में पढ़े :

अन्य खबरें

Related articles

कानपुर प्रीमियर लीग सीज़न फस्ट का ख़िताब हुआ सीसामऊ सुपरकिंग्स के नाम, मयूर मिरेकल्स कल्याणपुर की टीम को 29 रनों से हराया

रिपोर्ट : अनुज सावरकर - कानपुर संवाददाता कानपुर स्थित अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम ग्रीनपार्क में चल रहे कानपुर प्रीमियर लीग...

महापौर से बोली मासूम : दादी अम्मा जी हमारे घर के आस पास कोई भी कर्मचारी सफाई करने नही आता, महापौर ने लिया एक्शन...

रिपोर्ट : अनुज सावरकर - कानपुर Kanpur Mahapour in Action : कानपुर की महापौर अपने निर्धारित कार्यक्रम महापौर आपके...
Enable Notifications OK No thanks