व्यापारी को टॉर्चर कर 50 हज़ार वसूलने पर कानपुर में दो दरोगा और पार्षद को हुई जेल

Time to write @


कानपुर : घाटमपुर में मोमबत्ती का कारखाना व्यापारी को टॉर्चर कर 50 हजार वसूलने वाले कस्बा चौकी इंचार्ज, सब इंस्पेक्टर और पार्षद को पुलिस ने मंगलवार को कोर्ट में पेशकर जेल भेज दिया। जानकारी के अनुसार घाटमपुर नगर निवासी व्यापारी उदय प्रकाश साहू ने कानपुर कमिश्नरेट के घाटमपुर थाने में दर्ज कराए गए मुकदमे में जानकारी दी कि वह नगर में ही मोमबत्ती का कारखाना चलते हैं, ऐसे में लाइसेंस न होने का डर दिखाकर घाटमपुर कस्बा चौकी इंचार्ज आशीष चौधरी व सब इंस्पेक्टर अनुज नागर उसे कस्बा चौकी ले गए। जहां पर उसे टॉर्चर किया और उससे 50 हजार रुपये वसूल लिए। आरोप है कि पुलिसकर्मियों ने तीस हजार रुपए नकद लिए और बीस हजार का ऑनलाइन पेमेंट करवा लिया। व्यापारी ने वसूली की शिकायत उप्र आदर्श कानपुर पूर्वी व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष महेश वर्मा से की तो व्यापार मंडल ने पुलिस अधिकारियों को व्यापारी के साथ हुई घटना के बारे में बताया।

- Advertisement -


घटना की जांच घाटमपुर एसीपी रंजीत कुमार सिंह ने की। जांच में कस्बा चौकी इंचार्ज आशीष चौधरी समेत सब इंस्पेक्टर अनुज नागर, पूर्व पार्षद राजपूत साहू और मेडिकल स्टोर संचालक आशीष पांडेय दोषी पाए गए। एसीपी ने रिपोर्ट अधिकारियो को भेज दी। कानपुर ज्वाइंट कमिश्नर हरीश चंद्र ने बताया कि घाटमपुर में व्यापारी के साथ हुई वसूली मामले में घाटमपुर कस्बा चौकी इंचार्ज आशीष चौधरी व सब इंस्पेक्टर अनुज नागर को सस्पेंड कर दिया है। व्यापारी की तहरीर पर जांच में संलिप्त पाए गए पूर्व पार्षद राजपूत साहू व मेडिकल स्टोर संचालक आशीष पांडेय के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।


अन्य भाषा में पढ़े :

अन्य खबरें

Related articles

ऐमजॉन-फ्लिपकार्ट पर स्वदेशी स्ट्राइक, कानपुर में व्यापारियों ने भरी स्वदेशी हुंकार’

रिपोर्ट : अनुराग श्रीवास्तव - कानपुर कानपुर : दीपावली की चकाचौंध से पहले कानपुर के कोपरगंज बाजार में स्वदेशी...

कानपुर धमाके पर पाकिस्तानी हैंडल से फर्जी दावा: 8 सैनिकों की मौत की अफवाह, एजेंसियां साजिश की जांच में जुटीं

कानपुर : उत्तर प्रदेश के कानपुर में मिस्री बाजार के पास मरकज मस्जिद के निकट बुधवार की रात...

“क्या धोनी जॉइन करेंगे मुंबई इंडियंस? वायरल तस्वीर ने IPL 2026 से पहले मचाई सनसनी”

नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट के दिग्गज और चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के आइकॉनिक कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को...

कानपुर में 13 साल के बच्चे ने मैगी के लिए चुराई बहन की सगाई की अंगूठी, दुकानदार की सूझबूझ से बची सगाई

■ रिपोर्ट : अनुराग श्रीवास्तव - कानपुर कानपुर : उत्तर प्रदेश के कानपुर शहर में एक हैरान करने वाला...
Enable Notifications OK No thanks