LUCKNOW : अयोध्या में गैंगरेप के आरोपी सपा नेता के बेकरी पर बुलडोजर चलने के बीच समाजवादी पार्टी के नेता अखिलेश यादव ने बड़ी बात कह दी है। अखिलेश यादव ने सीधे तौर पर अयोध्या रेप कांड का नाम लिए बिना कहा कि कुकृत्य के मामले में जिन पर भी आरोप लगा है उनका DNA TEST कराकर इंसाफ़ का रास्ता निकाला जाए न कि केवल आरोप लगाकर सियासत की जाए। जो भी दोषी हो उसे क़ानून के हिसाब से पूरी सज़ा दी जाए, लेकिन अगर DNA TEST के बाद आरोप झूठे साबित हों तो सरकार के संलिप्त अधिकारियों को भी न बख्शा जाए। यही न्याय की मांग है।
दरअसल जौनपुर में लड़की से चलती कार में गैंगरेप की घटना को अंजाम दिया गया है। इस मामले में लड़की ने आरोप लगाया है कि तीन बदमाशों ने उनका अपहरण कर लिया था और 9 घंटे तक रेप किया। बताया जा रहा है कि नाबालिग लड़की बीजेपी नेता की बेटी हैं।