मुश्किल है टेस्ट क्रिकेट, सफलता के लिए एक दूसरे की जरूरत पड़ेगी : राहुल द्रविड़

Date:

- Advertisement -

भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ ने युवा खिलाड़ियों को संदेश दिया है कि टेस्ट क्रिकेट की मुश्किल डगर में फतह हासिल करने के लिए एकजुट बने रहने और एक इकाई के तौर पर खेलने की जरूरत है। पूर्व भारतीय कप्तान ने मेजबानों की इंग्लैंड पर पांच मैचों की सीरीज में 4-1 की यादगार जीत के बाद ड्रेसिंग रूम में दल की युवा पीढ़ी को यह प्रेरणादायक भाषण दिया, उल्लेखनीय है कि हैदराबाद में पहले टेस्ट में जीत की पोजीशन में होने के बावजूद अंतिम क्षणों की लड़खड़ाहट के चलते भारत को पराजय झेलनी पड़ी थी। लेकिन उसके बाद सभी चार टेस्ट मैचों में भारत ने प्रभावी जीत हासिल की। दिलचस्प तो यह रहा कि इस सीरीज का एक भी टेस्ट पांचवें दिन नहीं गया। पहले चारों मैच चार दिनों में निर्णीत हुए तो यहां अंतिम टेस्ट तीसरे ही दिन खत्म हो गया।

राहुल द्रविड़ ने ‘बीसीसीआई डॉट टीवी’ पर पोस्ट किए गए एक वीडियो में कहा, ‘इस तरह श्रृंखला को जीतना होता है और यह मुश्किल है। कभी कभार टेस्ट क्रिकेट मुश्किल होता है। यह आपके कौशल के मामले में, शारीरिक रूप से और मानसिक रूप से भी मुश्किल होता है जैसा कि आपने देखा ही है, द्रविड़ ने कहा, ‘लेकिन अंत में यह बहुत संतोषजनक होता है। आपको श्रृंखला जीतने के बाद जो संतुष्टि मिलती है, मुझे लगता है कि यह अभूतपूर्व होती है। जैसे इस श्रृंखला में एक मैच में हार से पिछड़ने के बाद वापसी करते हुए 4-1 से जीतना, कितना संतोषजनक है।’

सीरीज में भारत के 5 खिलाड़ियों ने टेस्ट पदार्पण किया : खास बात तो यह रही कि विराट कोहली, मोहम्मद शमी और केएल राहुल जैसे अहम खिलाड़ी श्रृंखला के दौरान अन्यान्य कारणों से अनुपलब्ध रहे। जसप्रीत बुमराह और रविंद्र जडेजा भी एक एक मैच में नहीं खेले। टीम को सीरीज में कुछ युवा खिलाड़ी मिले, जिन्होंने बखूबी जिम्मेदारी उठाते हुए शानदार खेल दिखाया। इस सीरीज में भारत के पांच खिलाड़ियों – रजत पाटीदार, ध्रुव जुरेल, देवदत्त पडीक्कल, सरफराज खान और आकाश दीप ने पदार्पण किया।

अन्य भाषा में पढ़े :

अन्य खबरें

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Related articles

इंटरनेशनल पीस कॉन्फ्रेंस में कानपुर की साक्षी कुमारी को डॉक्टरेट की मानद उपाधि से किया गया सम्मानित 

रिपोर्ट : अल्का राजपूत  कानपुर । हैदराबाद में आयोजित इंटरनेशनल पीस कॉन्फ्रेंस में कानपुर की मशहूर कॉस्मेटोलॉजिस्ट व फैशन...

गौरवांजली समिति ने धूमधाम से मनाया अपना 20वाँ विदूषी सम्मान समारोह, 300 से अधिक होनहारों को किया सम्मानित

रिपोर्ट : अनुराग श्रीवास्तव KANPUR : उत्तरप्रदेश की मशहूर संस्कृतिक संस्था गौरवांजली द्वारा आज कानपुर के काकादेव स्थित BSS...

व्यापारी को टॉर्चर कर 50 हज़ार वसूलने पर कानपुर में दो दरोगा और पार्षद को हुई जेल

कानपुर : घाटमपुर में मोमबत्ती का कारखाना व्यापारी को टॉर्चर कर 50 हजार वसूलने वाले कस्बा चौकी इंचार्ज,...

रिटायर्ड आर्मीमैन से दिन दहाड़े लूट के आरोपी को पुलिस ने एनकाउंटर में किया ढेर ।

KANPUR : आपको बताते चले कि जाजमऊ थानाक्षेत्र में बीते सप्ताह एक्स आर्मीमैन से दिनदहाड़े चैन लूट की...
Enable Notifications OK No thanks