राजनाथ के POK वाले बयान पर बोले फारूक अब्दुल्ला पाकिस्तान परमाणु बम गिरा देगा ?

Date:

- Advertisement -

NEW DELHI : चुनावी माहौल के मध्य एक बार फिर से जम्मू कश्मीर का मामला अब परवान चढ़ने लगा है ऐसे में जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला ने एक बड़ा बयान दिया है. उन्होंने अपने बयां के तहत रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के POK वाले बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि पाकिस्तान ने चूड़ियां नहीं पहनी हुई हैं उसके पास भी परमाणु बम है जो वो हम पर गिरा देगा, जिसके बाद एक बार फिर से सियासी बाजार गर्म हो गया है, बता दें कि इससे पहले रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने अप्रैल में पश्चिम बंगाल के दार्जिलिंग में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा था कि पीओके का भारत में विलय होगा. भारत में जैसा विकास हो रहा है उसे देखते हुए पाकिस्तानी कब्जे वाले कश्मीर (POK) के लोग खुद ही कहेंगे कि उन्हें भारत के साथ रहना है, फारूक अब्दुल्ला ने इससे पहले पुंछ हमले पर भी सवाल खड़े किए थे. उन्होंने कहा था कि यह काफी अफसोसजनक बात है. बीजेपी वाले कहते थे कि आतंकवाद के लिए धारा-370 जिम्मेदार है. लेकिन आज तो आर्टिकल-370 नहीं है. अब इस देश में आतंकवाद है या नहीं, इसका जवाब केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को देना चाहिए. हमारे सिपाही रोज शहीद हो रहे हैं लेकिन गृह मंत्री चुप्पी साधे हुए हैं.


Rajnath Singh talks tough again, says bilateral meet with Pakistan 'only on  PoK' now - The Statesman


इस दौरान एक बार फिर से रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने दार्जिलिंग में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा था कि चिंता मत कीजिए, पीओके हमारा था और हमारा ही रहेगा. उन्होंने कहा कि भारत की ताकत में बढ़ोत्तरी हो रही है. दुनिया भर में भारत की प्रतिष्ठा काफी बढ़ रही है. हमारी अर्थव्यवस्था का तेजी से विस्तार हो रहा है. अब पीओके के हमारे भाई-बहन खुद ही भारत में शामिल होने की मांग करेंगे.

 

अन्य भाषा में पढ़े :

अन्य खबरें

Related articles

IMA कानपुर को उत्कृष्ट सेवा कार्य हेतु IMA हेड क्वाटर व IMA उत्तर प्रदेश द्वारा प्रदान किये गए कई पुरुस्कार । 

कानपुर : चिकित्सा के क्षेत्र में IMA कानपुर को बड़ी सफलता हाँथ लगी है जिसे लेकर आज इस...

महज 90 पैसे की गोली खाकर आप हृदयाघात जैसी गंभीर समस्या से पा सकते हैं छुटकारा …?

  कानपुर : जैसे जैसे सर्दियों के मौसम में वातावरण ठंडा होता है वैसे ही वैसे मौसम में हुए...

इंटरनेशनल पीस कॉन्फ्रेंस में कानपुर की साक्षी कुमारी को डॉक्टरेट की मानद उपाधि से किया गया सम्मानित 

रिपोर्ट : अल्का राजपूत  कानपुर । हैदराबाद में आयोजित इंटरनेशनल पीस कॉन्फ्रेंस में कानपुर की मशहूर कॉस्मेटोलॉजिस्ट व फैशन...

गौरवांजली समिति ने धूमधाम से मनाया अपना 20वाँ विदूषी सम्मान समारोह, 300 से अधिक होनहारों को किया सम्मानित

रिपोर्ट : अनुराग श्रीवास्तव KANPUR : उत्तरप्रदेश की मशहूर संस्कृतिक संस्था गौरवांजली द्वारा आज कानपुर के काकादेव स्थित BSS...
Enable Notifications OK No thanks