चेन्नई सुपर किंग्स ने ऋतुराज गायकवाड़- शिवम दुबे के अर्धशतकों और मथीशा पथिराना की शानदार गेंदबाजी की मदद से मुंबई इंडियंस को 20 रन से हरा दिया, मुंबई की तरफ से रोहित शर्मा ने शतकीय पारी खेली लेकिन वो टीम को जीत नहीं दिला सकी, चेन्नई की इस टूर्नामेंट में चौथी जीत है और उन्हें सिर्फ 2 मैचों में हार मिली है।
14 अप्रैल यानी रविवार को चेन्नई और मुंबई की टीम मुकाबले मेंआमने-सामने थी, इस मुकाबले को चेन्नई ने शानदार खेल दिखाते हुए 20 रनों से अपने नाम कर लिया, बताते चले की मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए चेन्नई की टीम ने शानदार खेल का प्रदर्शन दिखाया इस दौरान चेन्नई की टीम ने 4 विकेट खोकर 206 रन बनाए, लक्ष्य का पीछा करते हुए मुंबई की टीम 6 विकेट खोकर महज़ 186 रन बना सकी, जिसके बाद चेन्नई इस मुकाबले में विजेता रहा, बताते चले मुंबई ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था यह मुकाबला मुंबई के ऐतिहासिक मैदान वानखेड़े स्टेडियम में खेला जा रहा था, चेन्नई की तरफ से पारी की शुरुआत करने आए अजिंक्य रहाणे और रचीन रवींद्र ने शुरुआती ओवरों में 5 और 21 रन बनाए। इसके बाद कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ और शिवम दुबे का शक्ति प्रदर्शन भी देखने को मिला। दोनों ने 69 रनों और 66 रनों की पारी खेली। इसके अलावा डैरी मिचेल ने 17 रन बनाए और छठे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए धोनी ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 4 गेंदों में 3 चौकों की मदद से 20 रन बनाए। वहीं मुंबई की तरफ से कप्तान हार्दिक पांड्या ने 2 विकेट चटकाए। रनों का पीछा करने उतरे मुंबई के बल्लेबाजों ने खूब जोर लगाएं लेकिन लक्ष्य को हासिल नहीं कर पाए। टीम की तरफ से रोहित शर्मा ने शतकीय पारी खेलते हुए 105 रन बनाए। इसके अलावा ईशान किशन ने 23 रन, सूर्यकुमार यादव ने 0 रन, तिलक वर्मा ने 31 रन, कप्तान हार्दिक पांड्या ने 2 रन, टिम डेविड 13 रन, रोमरियो शेफर्ड ने 1 रन और मोहम्मद नबी ने 4 रन बनाए। वहीं चेन्नई की तरफ से महिश पथिराना ने 4 ओवर में 28 रन देकर चार विकेट चटकाए।