8 अप्रैल को लगेगा सूर्यग्रहण , जानिए भारत पर इसका क्या होगा असर?

Date:

- Advertisement -

साइंस में सूर्यग्रहण को एक खगोलीय घटना कहा जाता है लेकिन हमारे देश के हिन्दू धर्म और ज्योतिश शास्त्र में इसका अलग ही वर्णन किया गया है. साल 2024 में 8 अप्रैल को पहला सूर्यग्रहण होने वाला है. अप्रैल के महीने में लगने वाला यह सूर्य ग्रहण पूर्ण होगा. यह ग्रहण मीन राशि और रेवती नाम के नक्षत्र में होगा. 5 दिन बाद लगने वाले इस सूर्यग्रहण को लेकर अमेरिका की टेंशन बढ़ गई है. इस ग्रहण का भारतीयों पर क्या असर पड़ेगा क्या हमारे देशवासियों को इससे घबराने की जरुरत है. हम आपको बताते हैं कि इस सूर्यग्रहण का हम भारतीयों पर क्या असर पड़ेगा और कहां-कहां यह ग्रहण दिखाई देगा.


Surya Grahan 2024 Date And Time In India: 8 April 2024 Grahan Time In India  In Hindi Solar Eclipse 2024 Date - Surya Grahan 2024 Date: अप्रैल में लगने  वाला है सालकिस समय लगेगा सूर्य ग्रहण : सोमवार 8 अप्रैल को लगने वाला यह ग्रहण बहुत ही ज्यादा लंबा होगा. भारत के समय के मुताबिक यह 8 अप्रैल की रात 9:12 बजे लगेगा और राज में ही 1:25 बजे खत्म होगा. अमेरिका में यही चन्द्रग्रहण दोपहर में 2:15 बजे लगकर सुबह 5:40 पर खत्म होगा. अमेरिका में यह ग्रहण 4 घण्टे 25 मिनट का होगा. अमेरिका में 4 घण्टे 25 मिनट के इस सूर्यग्रहण में 8 मिनट का समय ऐसा होगा जब अमेरिका की पूरी धरती पर अंधेरा हो जायेगा.

कहां पर दिखाई देगा सूर्य ग्रहण : 8 अप्रैल को लगने वाला यह सूर्यग्रहण वैसे तो दुनिया के बहुत से देशों में दिखाई देगा. लेकिन सबसे ज्यादा साफ तौर पर यह अमेरिका में दिखाई देगा. अमेरिका के उत्तरी हिस्से में यह सूर्यग्रहण एकदम स्पष्ट देखा जा सकेगा, अगर हम यूरोपीय देशों की बात करे तो यह सूर्यग्रहण पश्चिमी यूरोप,मध्य अमेरिका, मेक्सिको, कनाडा, दक्षिण अमेरिका,पेसिफिक,आर्कटिक,अटलांटिक,अमेरिका के उत्तरी हिस्सों में,इंग्लैण्ड के उत्तर पश्चिम और आयरलैण्ड आदि देशों में दिखाई पड़ेगा.

सूर्यग्रहण ने अमेरिका को किया परेशान : साल के पहले सूर्यग्रहण ने अमेरिका को परेशान कर दिया है. इस सूर्यग्रहण को लेकर अमेरिका में सुरक्षा के भारी इंतजाम किए गए हैं. अमेरिका के बहुत सारे राज्यों में सूर्यग्रहण वाले दिन छुट्टी कर दी गई है. अमेरिकी नागरिकों को वहां की सरकार ने सूर्यग्रहण के दिन घर में रहने के लिए कहा है साथ ही कहा कि अगर बहुत जरुरी हो तभी घर से बाहर जाएं. अमेरिकी सरकार ने यह निर्णय अपने नागरिकों को सूर्य की हानिकारक किरणों से बचाने के लिए लिया है. सरकार ने अपने लोगों से कहा कि वह सूर्यग्रहण वाले दिन से पहले ही अपने लिए जरुरी सामान और खाना गैस आदि चीजों को पहले से इकट्ठा कर लें. जिससे ग्रहण के समय किसी को अपने घर से बाहर ना निकलना पड़े. वैज्ञानिकों ने चेतावनी दी है कि 8 अप्रैल को लगने वाला सूर्यग्रहण बहुत खतरनाक हो सकता है. इसलिए इसको लेकर किसी को भी थोड़ी सी भी लापरवाही नहीं करनी चाहिए.

सूर्यग्रहण का भारतीयों पर क्या होगा असर : 8 अप्रैल को लगने वाले सूर्यग्रहण को लेकर अमेरिका में भय जैसा महौल है. लेकिन हम भारतीयों को इस सूर्यग्रहण से घबराने की जरुरत नहीं है क्योकि इसका असर भारत पर नहीं पड़ेगा यानी यह सूर्यग्रहण भारत में नजर नहीं आयेगा. इस ग्रहण के भारत में न दिखने से इसका हम पर दुष्प्रभाव नहीं पड़ेगा. भारत में इस ग्रहण के दिखाई न देने की वजह से इसका कोई धार्मिक महत्व भी नहीं होगा न सूतक काल माना जैसा कुछ होगा.


 

अन्य भाषा में पढ़े :

अन्य खबरें

Related articles

IMA कानपुर को उत्कृष्ट सेवा कार्य हेतु IMA हेड क्वाटर व IMA उत्तर प्रदेश द्वारा प्रदान किये गए कई पुरुस्कार । 

कानपुर : चिकित्सा के क्षेत्र में IMA कानपुर को बड़ी सफलता हाँथ लगी है जिसे लेकर आज इस...

महज 90 पैसे की गोली खाकर आप हृदयाघात जैसी गंभीर समस्या से पा सकते हैं छुटकारा …?

  कानपुर : जैसे जैसे सर्दियों के मौसम में वातावरण ठंडा होता है वैसे ही वैसे मौसम में हुए...

इंटरनेशनल पीस कॉन्फ्रेंस में कानपुर की साक्षी कुमारी को डॉक्टरेट की मानद उपाधि से किया गया सम्मानित 

रिपोर्ट : अल्का राजपूत  कानपुर । हैदराबाद में आयोजित इंटरनेशनल पीस कॉन्फ्रेंस में कानपुर की मशहूर कॉस्मेटोलॉजिस्ट व फैशन...

गौरवांजली समिति ने धूमधाम से मनाया अपना 20वाँ विदूषी सम्मान समारोह, 300 से अधिक होनहारों को किया सम्मानित

रिपोर्ट : अनुराग श्रीवास्तव KANPUR : उत्तरप्रदेश की मशहूर संस्कृतिक संस्था गौरवांजली द्वारा आज कानपुर के काकादेव स्थित BSS...
Enable Notifications OK No thanks