IPL 2024 : IPL के दूसरे दिन इस सीजन का पहला डबल हेडर यानि की एक दिन में 2 मैच होना है। आज के दिन के पहले मुकाबले में पंजाब किंग्स की भिड़ंत मोहाली में दिल्ली कैपिटल्स से होगी। आज यह मैच महाराजा यादवेंद्र सिंह इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में दोपहर 3:00 बजे से शुरू होगा। आज के होने वाले इस मैच में लोगो की निगाहें ऋषभ पंत पर होंगी। इस मैच के जरिए ऋषभ पंत एक्सीडेंट के बाद क्रिकेट में 14 महीने बाद अपनी वापसी कर रहे हैं।
दोनों टीमों को पहली ट्रॉफी का इंतजार : दिल्ली और पंजाब,दोनों ही टीम को अपनी पहली ट्रॉफी का इंतजार है। दोनों ही टीमें पिछले हुए 16 सीजनो का हिस्सा रही हैं, और दोनो ने ही एक-एक फाइनल भी खेला है।
ऋषभ पंत की वापसी : ऋषभ पंत 29 दिसंबर 2022 की रात को हुए एक कार एक्सीडेंट में चोटिल हो गए थें। उस के बाद से ही पंत ने 14 महीने से कोई भी क्रिकेट टूर्नामेंट्स नही खेला है। अब ऋषभ पंत IPL के जरिए 14 महीनों बाद क्रिकेट में वापसी कर रहे हैं, जिसकी वजह सें आज सारी नजरें ऋषभ पंत पर ही होंगी। IPL में अब तक दोनो टीम के बीच 32 मुकाबले खेले गए हैं, जिसमें 16 मैचों में पंजाब और 16 में दिल्ली को जीत मिली हैं।
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-11 :
पंजाब किंग्स: शिखर धवन (कप्तान), जॉनी बेयरस्टो, प्रभसिमरन सिंह, लियाम लिविंगस्टोन, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), आशुतोष शर्मा/शशांक सिंह, सैम करन, राहुल चाहर, हरप्रीत बराड़, कगिसो रबाडा, हर्षल पटेल, अर्शदीप सिंह।
दिल्ली कैपिटल्स: डेविड वॉर्नर, पृथ्वी शॉ, मिशेल मार्श, ऋषभ पंत (कप्तान, विकेटकीपर), जेक फ्रेजर-मैकगर्क/ट्रिस्टन स्टब्स, अभिषेक पोरेल, रिकी भुई/कुमार कुशाग्र, अक्षर पटेल, ललित यादव, कुलदीप यादव, ईशांत शर्मा, खलील अहमद।