तब्बू की ‘चांदनी बार 2’ पर बड़ा अपडेट आया सामने, जानें फिल्म कब देगी दस्तक

Date:

MUMBAI : बॉलीवुड एक्ट्रेस तब्बू इन दिनों अपनी फिल्म ‘क्रू’ को लेकर खूब सुर्खियां बटोर रही हैं. वहीं अब उनकी एक पुरानी फिल्म के सीक्वल की तैयारी चल रही है. बता दें कि 24 साल बाद पुरस्कार विजेता फिल्म ‘चांदनी बार’ का सीक्वल बनाने की योजना बनाई जा रही है. फिल्म के निर्देशक मोहन आज़ाद ने सीक्वल की घोषणा की है और कहा है कि ये अगले साल दिसंबर में सिनेमाघरों में आएगी, फिल्म ‘चांदनी बार’ में तब्बू, अथेल कुलकर्णी, अनन्या खारे, राजपाल यादव, मीनाक्षी साहनी और विशाल ठाकर जैसे अभिनेताओं ने भूमिकाएँ निभाईं है. दरअसल 2001 में रिलीज हुई इस फिल्म की पटकथा और संवाद मोहन आजाद ने लिखे थे. तो वहीं उन्हें “चांदनी बार 2” में निर्देशक की भूमिका भी निभाने वाले है !


Chandni Bar gears up to open doors againदरअसल स्क्रिप्ट भी लगभग पूरी हो चुकी है और एक बार फिर कास्टिंग फाइनल हो जाने के बाद साल के अंत में प्रोडक्शन शुरू करने की तैयारी चल रही है. बता दें कि इस फिल्म पर मोहन आजाद ने कहा कि इस फिल्म के निर्माता आर. मोहन ने काफी समय पहले चांदनी बार का सीक्वल बनाने की इच्छा जताई थी और हम इसकी कहानी को लेकर काफी असमंजस में थे लेकिन हमें खुशी है कि उन्होंने इसे लिखा. ये सीक्वल शानदार तरीके से बनाया गया है और मुझे यकीन है कि ये अगले साल फिर से चांदनी बार जैसी ही सफलता दोहरा सकती है.


फिल्म रिलीज आई सामने : बता दें कि फिल्म में किसी भी अभिनेता को आधिकारिक तौर पर फिल्म में भाग लेने की पेशकश नहीं की गई है, और ख़बरों के मुताबिक पहली फिल्म के कुछ कलाकारों को सीक्वल में भूमिकाओं के लिए विचार किया जा सकता है. साथ ही मधुर भंडारकर की राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता फिल्म चांदनी बार 2001 में रिलीज हुई थी, और अब इस फिल्म का सीक्वल अगले साल यानी दिसंबर 2025 में रिलीज किया जाएगा.


 

अन्य भाषा में पढ़े :

अन्य खबरें

Related articles

कानपुर विश्वविद्यालय में 2 दिवसीय AI कार्यशाला के समापन सत्र के दौरान प्रोफेसर की हार्ट अटैक से मौत ।

कानपुर : कानपुर विश्वविद्यालय में आज एक कार्यक्रम के दौरान अचानक उस वक़्त सन्नाटा पसर गया जब इंदिरा...

भगवान शंकर के इन तीन अवतारों में छिपा हुआ है गूढ़ रहस्य

शास्त्रों के अनुसार भगवान शिव ने भी विष्णु जी की तरह अनेक अवतार लिए। हम आपको यहां भगवान...

बंद कमरे की घटना एससी, एसटी एक्ट के तहत दर्ज नहीं हो सकती : सुप्रीम कोर्ट

NEW DELHI : सुप्रीम कोर्ट ने आज एक अहम् फैसले पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए एक ऐसा फैसला...
Enable Notifications OK No thanks