डेब्यू मैच में फेंकी आईपीएल 2024 की सबसे तेज गेंद, “मयंक यादव” बने मैन ऑफ़ द मैच

Time to write @

- Advertisement -

इस आईपीएल में एक बार फिर से भारतीय क्रिकेट टीम के लिए एक शानदार गेंदबाद मिल गया जिसने अपनी गेंदबाज़ी की गति से अपने डेब्यू मैच में सबका ध्यान अपनी तरफ आकर्षित किया, क्रिकेट पंडितों का कहना है वो जल्दी ही विश्व का नंबर वन गेंदबाज़ बनकर भारत का नाम रोशन करेगा, बताते चले की लखनऊ सुपर जायंट्स के तेज गेंदबाज मयंक यादव ने IPL में अपने डेब्यू मैच में शानदार परफॉर्मेंस देकर सबको हौरान कर दिया। मयंक ने 4 ओवर में 27 रन देकर 3 विकेट हासिल किए और प्लेयर ऑफ द मैच के टाइटल से भी नवाजे गए वे IPL डेब्यू पर प्लेयर ऑफ द मैच का टाइटल पाने वाले पहले तेज गेंदबाज बने हैं। मयंक ने 155.6 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से गेंद फेंककर अपना नाम सभी क्रिकेट फेंस की जुबान पर ला दिया जो कि इस सीजन की सबसे तेज गेंद है।


Fastest Ball By Bowlers In IPL 2024 Mayank Yadav Only Second Indian Bowler  To Bowled 155+ In The IPL HISTORY - 155.8 Km/hr की रफ्तार से फेंकी गई IPL  2024 की सबसेमयंक के कोच बताते हैं कि मयंक बेहद सामान्य परिवार से ताल्लुक रखते हैं। उनके पिता एक कारोबार चलाते थे, लेकिन कोरोना काल में हुए लॉकडाउन के कारण उनका कारोबार डूब गया और वे स्ट्रगल करने लगे। उनके कोच देवेंद्र का कहना हैं कि जब मयंक उनके पास आए थे, तो उनके पास स्पाइक्स तक नहीं थे। ऐसे में अकादमी की तरफ से उन्हें बाहर से स्पेशल स्पाइक्स दिए गए थे। इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के दौरान कई खिलाड़ियों के साथ मयंक यादव भी दावेदारों की रेस में थे। लेकिन हैमस्ट्रिंग में आई चोट के कारण मयंक रणजी नहीं खेल सके, जिसकी वजह से उन्होंने टीम इंडिया में चयन का मौका गंवा दिया। मयंक दिल्ली के लिए घरेलू क्रिकेट खेलते हैं, लेकिन अभी तक केवल एक ही फर्स्ट क्लास मैच खेल पाए हैं। उन्होंने अभी तक 17 लिस्ट-ए और 10 टी-20 मैच खेले हैं। अगर लिस्ट-ए में हासिल विकेट्स की बात करें तो लिस्ट-ए में मयंक ने 34 विकेट हासिल किए हैं। वहीं टी20 मैचों की बात करे तो मयंक ने 6.44 की शानदार इकॉनमी के साथ 12 विकेट चटकाए है।


मयंक यादव की ट्रेनिंग सोनेट क्रिकेट क्लब में हुई है। यह वही अकादमी है, जहां से भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत, शिखर धवन और आशीष नेहरा जैसे कई शानदार खिलाड़ी निकले हैं। कमेंटेटर्स ने मयंक को राजधानी एक्सप्रेस का निकनेम दिया। लेकिन राजधानी एक्सप्रेस की गति 130 KMPH ही है और मयंक यादव 150 KMPH से भी तेज गेंद फेंकते हैं

अन्य भाषा में पढ़े :

अन्य खबरें

Related articles

कानपुर में जगह जगह विधि विधान से स्थापित हुए विध्नहर्ता, सांसद रमेश अवस्थी ने विशेष आरती में लिया गजानन का आशीर्वाद

कानपुर के संजय गांधी नगर, नौबस्ता में बाबा विश्वनाथ गणेश महोत्सव समिति के तत्वावधान में आयोजित 9वें गणेश...

TRIPS 2025: IIT कानपुर में नवाचार और नीति का महासंगम, टिकाऊ भविष्य की नींव!

रिपोर्ट @ अनुराग श्रीवास्तव कानपुर कानपुर: भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT) कानपुर में चार दिवसीय टेक्नोलॉजी, रिसर्च, इनोवेशन और पॉलिसी...

यूपी टी20 लीग में आदर्श सिंह का धमाकेदार शतक, कानपुर सुपरस्टार्स की हार के बावजूद बटोरीं सुर्खियां

रिपोर्ट : अनुराग श्रीवास्तव - विशेष संवाददाता लखनऊ : यूपी टी20 लीग के तीसरे सीजन में मंगलवार को लखनऊ...

सुप्रीम कोर्ट ने अधिवक्ता शुभम अवस्थी की याचिका पर उत्तराखंड में हेलीकॉप्टर दुर्घटनाओं को लेकर केंद्र, डीजीसीए, उत्तराखंड सरकार व अन्य से मांगा जवाब

रिपोर्ट : अनुराग श्रीवास्तव - विशेष संवाददाता नई दिल्ली: सुप्रीम कोर्ट ने उत्तराखंड में बार-बार होने वाली हेलीकॉप्टर...
Enable Notifications OK No thanks