जूही राखी मंडी में लगी भीषण आग, बस्ती, कबाड़ गोदाम सहित दर्जनों दुकानें जलकर हुई ख़ाक

Time to write @

- Advertisement -

कानपुर की राखी मंडी में मंगलवार अचानक भीषण आग लग गई, आग ने देखते ही देखते ऐसा विकराल रूप धारण किया कि आग की लपटों की जद में 100 से अधिक झोपड़ी, अवैध रूप से बने कबाड़ के गोदाम और दुकानें जलकर खाक हो गईं, इस हादसे के बाद कुछ देर तक करीब 50 फीट ऊंची आग की लपटों से आसमान काला नज़र आने लगा, इस बीच लोगों ने किसी तरह से भागकर आग की विकराल लपटों से अपनी जान बचाई।

बताते चले कि अभी भी जूही खलवा पुल के आसपास की पास की बस्ती आग की चपेट में है, ऐसे में हादसे वाली जगह से करीब 3 किलोमीटर दूर से ही धुए का काला गुबार साफ दिख रहा है। हादसे की सूचना पर 6 से अधिक दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची हैं। चारो तरफ से घेराबंदी करके आग बुझाने का प्रयास किया जा रहा है लेकिन आग बढ़ती जा रही है, क्यों कि इस एरिया में हज़ारों की संख्या में अवैध रूप से कबाड़ के गोदामों का निर्माण किया गया है,


घटना के बाद राहत बचाव कार्य के दौरान कानपुर से भाजपा के लोकसभा प्रत्याशी रमेश अवस्थी ने भी मौके पर पहुँचकर घटना का विवरण जाना, इस दौरान रमेश अवस्थी ने हादसे में पीड़ितों को हर सम्भव मदद का अश्वान दिया साथ ही उन्होंने जिलाप्रशासन से भी पीड़ितों के लिए हर संभव मदद का भरोसा दिलाया ।

जिस तरफ से आग की लपटें विकराल रूप लेती जा रही है उसे देखते हुए कानपुर के फजलगंज के साथ ही किदवई नगर, लाटूश रोड और चकेरी समेत अन्य फायर स्टेशन से आग बुझाने के लिए करीब आधा दर्जन से अधिक दमकल की गाड़ियां मंगाई गई हैं। मौके पर सीएफओ और कई थाने का फोर्स मौजूद हैं। आग बुझाने के प्रयास के साथ ही राहत कार्य शुरू कर दिया गया है।

अन्य भाषा में पढ़े :

अन्य खबरें

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Related articles

पाकिस्तान को सबक सिखाओ, शहीदों का बदला लो: सूफी खानकाह एसोसिएशन

कानपुर। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है। इस...

जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले ने एक बार फिर से पूरे विश्व को झकझोर कर रख दिया।

लेखक : अनामिका सिंह "अविरल' मानवता को शर्मसार करने वाले इस आतंकी हमले में,हमलावारों ने गहरी साज़िश के तहत...

नागापुर में श्रीरामचरितमानस पाठ और भजन संध्या का 29 व 30 अप्रैल को होगा भव्य आयोजन

नागापुर (उत्तर प्रदेश), 25 अप्रैल 2025: माँ गंगा के पावन तट पर बसे उत्तर प्रदेश के नागापुर में...

बंगाल हिंसा के विरोध में कानपुर में विहिप का प्रदर्शन, राष्ट्रपति को सौंपा ज्ञापन

हिंसा पर जताई कड़ी नाराज़गी, कार्रवाई की मांग को लेकर राष्ट्रपति को भेजा ज्ञापन संगठन ने आरोप...
Enable Notifications OK No thanks