क्या आप भी उठा सकते हैं “आयुष्मान कार्ड” के लाभ का फायदा, देखें ये डिटेल

Date:

- Advertisement -

कहते है जीवन में सभी चीज़ों का आना और जाना इंसान को लगभग पता होता है लेकिन जीवन में बिमारियों का आना शायद पता हो ऐसे में यदि आप भी किसी सरकारी योजना से जुड़े हैं, तो जाहिर तौर पर आपको उस योजना के तहत किसी न किसी प्रकार की वित्तीय सहायता, अनुदान या ऐसा ही कुछ जरूर मिलता है. दरअसल, देश में कई ऐसी योजनाएं हैं जो गरीबों और जरूरतमंदों की मदद करती हैं। उदाहरण के लिए, आयुष्मान भारत योजना के तहत लोगों को मुफ्त इलाज मिलता है। हालांकि, अब इस योजना का नाम बदलकर प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य-मुख्यमंत्री योजना कर दिया गया है। अगर आप इस योजना से जुड़ना चाहते हैं तो आप यहां चेक कर सकते हैं कि आप योग्य हैं या नहीं।


अब हर भारतीय का होगा 'आयुष्मान': 250 रूपए के सालाना प्रीमियम पर मिलेगा 5  लाख का मुफ्त इलाज, आय सीमा का बंधन खत्म | Now every Indian will have  'Ayushman': 5 lakhक्या आप पात्र हैं? : आयुष्मान योजना के तहत जो लोग पात्र हैं, उनकी एक लिस्ट है जिसे पात्रता लिस्ट कहते हैं। इस लिस्ट के अनुसार जो लोग पात्र हैं, उनमें शामिल हैं, जिसके परिवार में कोई दिव्यांग है आदि ये लोग पात्र होते हैं.

जो लोग अनुसूचित जाति या जनजाति से आते हैं.
जो असंगठित क्षेत्र में काम करते हैं.
जो लोग दिहाड़ी मजदूरी करते हैं.
जो लोग ग्रामीण क्षेत्र में रहते हैं.
जो लोग निराश्रित या फिर आदिवासी हैं आदि।


ऐसे में अगर आप इस लिस्ट में हैं, तो आप इस आयुष्मान योजना से जुड़कर आयुष्मान कार्ड बनवा सकते हैं। इसके बाद आप अपना पांच लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज सूचीबद्ध अस्पताल में करवा सकते हैं। आप अगर पात्रता लिस्ट के अनुसार, पात्र हैं, तो आप आवेदन कर सकते हैं जिसके लिए आपको अपने नजदीकी सीएससी सेंटर जाना है. यहां पर आपको अपने दस्तावेज देने हैं, जिन्हें वेरिफाई किया जाता है और साथ में आपकी पात्रता भी चेक होती है. आखिर में जांच सही पाई जाने के बाद आपका आवेदन कर दिया जाता है।

अन्य भाषा में पढ़े :

अन्य खबरें

Related articles

IMA कानपुर को उत्कृष्ट सेवा कार्य हेतु IMA हेड क्वाटर व IMA उत्तर प्रदेश द्वारा प्रदान किये गए कई पुरुस्कार । 

कानपुर : चिकित्सा के क्षेत्र में IMA कानपुर को बड़ी सफलता हाँथ लगी है जिसे लेकर आज इस...

महज 90 पैसे की गोली खाकर आप हृदयाघात जैसी गंभीर समस्या से पा सकते हैं छुटकारा …?

  कानपुर : जैसे जैसे सर्दियों के मौसम में वातावरण ठंडा होता है वैसे ही वैसे मौसम में हुए...

इंटरनेशनल पीस कॉन्फ्रेंस में कानपुर की साक्षी कुमारी को डॉक्टरेट की मानद उपाधि से किया गया सम्मानित 

रिपोर्ट : अल्का राजपूत  कानपुर । हैदराबाद में आयोजित इंटरनेशनल पीस कॉन्फ्रेंस में कानपुर की मशहूर कॉस्मेटोलॉजिस्ट व फैशन...

गौरवांजली समिति ने धूमधाम से मनाया अपना 20वाँ विदूषी सम्मान समारोह, 300 से अधिक होनहारों को किया सम्मानित

रिपोर्ट : अनुराग श्रीवास्तव KANPUR : उत्तरप्रदेश की मशहूर संस्कृतिक संस्था गौरवांजली द्वारा आज कानपुर के काकादेव स्थित BSS...
Enable Notifications OK No thanks