कानपूर से रामलला के दर्शन करने गए 6 दोस्तों में से 3 की सरयू नदी में डूबने से हुई दर्दनाक मौत

Time to write @

- Advertisement -

अयोध्या. रामनगरी अयोध्या में बड़ी घटना हो गई. यहां रामलला के दर्शन को आए 3 युवकों की मौत हो गई. यहां कानपुर से अयोध्या दर्शन पूजन करने आए 6 दोस्तों में से 3 युवकों की सरयू में डूबने से दर्दनाक मौत हो गई. सूचना पर पहुंची जल पुलिस और स्थानीय लोगों ने तीनों का रेस्क्यू उन्हें बाहर निकाला. इसके बाद आनन-फानन में अस्पताल लेकर भागे, लेकिन डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.

जानकारी के अनुसार कानपुर के रहने वाले 6 युवक अयोध्या दर्शन पूजन स्नान के लिए आए थे. इस दौरान सरयू नदी में शमशान घाट पर नहाने के लिए चले गए. जहां पर एक युवक के डूबने लगा. तो एक, दूसरे को बचाने के चक्कर में तीन युवक गहरे पानी में चले गए. उनकी सरयू में डूबने से मौत हो गई. मौके पर मौजूद तीन अन्य मित्रों ने जब चीख-पुकार मचाई, तो जल पुलिस और स्थानीय लोगों ने सरयू में कूद कर तीनों को निकाला. लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी, हादसे में कानपुर के रहने वाले रवि मिश्रा 20 वर्ष, प्रियांशु सिंह 16 वर्ष और हर्षित अवस्थी 18 वर्ष की सरयू में डूबने से मौत हुई है. सूचना पर जिले के वरिष्ठ अधिकारी मौके पहुंच गए. इसके साथ ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी घटना में संज्ञान लिया है. कानपुर से अयोध्या दर्शन पूजन के लिए आए युवकों के साथ घटना के समय मौजूद मित्र कृष्ण साइकिल ने बताया कि सरयू में नहाते समय पैर फिसलने से गहरे पानी में चले गए. रवि मिश्रा को बचाने के चक्कर में सभी युवक डूबने लगे थे.

सभी लोग कानपुर से अयोध्या दर्शन पूजन करने आए थे. श्री राम अस्पताल के प्रशासनिक अधिकारी ने बताया कि कानपुर नगर से 6 बच्चे अयोध्या दर्शन पूजन के लिए आए थे. नहाने के दौरान घटना घटी है. यह लोग आम स्नान घाट पर स्नान न करके राम कथा पार्क के स्थित श्मशान घाट पर स्नान कर रहे थे. जहां पर यह हादसा हुआ. तीनों मृतकों की डेड बॉडी श्री राम अस्पताल के मर्चरी में रखी गई है

अन्य भाषा में पढ़े :

अन्य खबरें

Related articles

कानपुर में जगह जगह विधि विधान से स्थापित हुए विध्नहर्ता, सांसद रमेश अवस्थी ने विशेष आरती में लिया गजानन का आशीर्वाद

कानपुर के संजय गांधी नगर, नौबस्ता में बाबा विश्वनाथ गणेश महोत्सव समिति के तत्वावधान में आयोजित 9वें गणेश...

TRIPS 2025: IIT कानपुर में नवाचार और नीति का महासंगम, टिकाऊ भविष्य की नींव!

रिपोर्ट @ अनुराग श्रीवास्तव कानपुर कानपुर: भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT) कानपुर में चार दिवसीय टेक्नोलॉजी, रिसर्च, इनोवेशन और पॉलिसी...

यूपी टी20 लीग में आदर्श सिंह का धमाकेदार शतक, कानपुर सुपरस्टार्स की हार के बावजूद बटोरीं सुर्खियां

रिपोर्ट : अनुराग श्रीवास्तव - विशेष संवाददाता लखनऊ : यूपी टी20 लीग के तीसरे सीजन में मंगलवार को लखनऊ...

सुप्रीम कोर्ट ने अधिवक्ता शुभम अवस्थी की याचिका पर उत्तराखंड में हेलीकॉप्टर दुर्घटनाओं को लेकर केंद्र, डीजीसीए, उत्तराखंड सरकार व अन्य से मांगा जवाब

रिपोर्ट : अनुराग श्रीवास्तव - विशेष संवाददाता नई दिल्ली: सुप्रीम कोर्ट ने उत्तराखंड में बार-बार होने वाली हेलीकॉप्टर...
Enable Notifications OK No thanks