“कानपुर” में कांग्रेस और सपा पर जमकर बरसे उप मुख्यमंत्री “बृजेश पाठक”

Date:

- Advertisement -

KANPUR : देशभर में लोकसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा के बाद से ही सभी राजनितिक दलों ने अपनी अपनी कमर कास ली है, ऐसे में उत्त्तर प्रदेश के राजनीतिक गलियारों में ठिकाना तलाश रहे गांधी परिवार के दामाद रॉबर्ट वाड्रा के टिकट को लेकर यूपी के उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने कटाक्ष किया है, बताते चले की भाजपा के संकल्प पत्र की घोषणाएं गिनाने कानपुर के एक निजी होटल में पहुंचे यूपी के उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने कहा कि रॉबर्ट वाड्रा कहां से चुनाव लड़ेंगे यह सवाल उनकी सास सोनिया गांघी और साले राहुल गांघी से पूछा जाना चाहिये।

बृजेश पाठक ने I.N.D.I. गठबंधन के प्रमुख सहयोगी दल कांग्रेस और सपा पर भी जमकर बरसे, I.N.D.I. गठबंधन पर उन्होंने कहा कि यूपीए नये रूप में सामने आया है, बदला कुछ नहीं है, सीने पर हाथ रखकर कहा कि यूपी की 80 सीटों पर भाजपा को कोई टक्कर देने वाला नहीं है, भाजपा ने अंबेडकर जयंती पर अपना संकल्प पत्र जनता के सामने रखा है, इसके तुरंत बाद नेतृत्व ने अपने बड़े नेताओं को जिले में संकल्प पत्र की बातों को प्रमुखता से प्रसारित करने के लिये भेज दिया है, इस दौरान उन्होंने कहा कि वह संकल्प पत्र के प्रमुख बिंदुओं के साथ उनकी आगामी रूप-रेखा को साझा करने शहर आये हैं, उन्होंने कहा कि जनता के सुझाव के जरिये ही 76 पेज का संकल्प पत्र भाजपा ने बनाया है, जिसके जरिये हम विकसित भारत की ओर लंबी छलांग लगाने वाले हैं।


उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा की भाजपा का संकल्प पत्र चार स्तंभो पर तैयार किया गया है, जिसमे हमने डग्निटी ऑफ लाइफ, क़्वालिटी ऑफ़ लाइफ, क्वांटिटी ऑफ़ अपॉच्यूनिटी पर जोर दिया है, गरीब के भोजन की थाली सस्ती हो, मुफ्त राशन मिले, आयुष्मान योजना के तहत इलाज हो इसका भी ध्यान रखा गया है, आगे उन्होंने कहा कि ग्लोबल टूरिस्ट क़ो बढ़ावा देंगें, देश, दुनिया के पर्यटक काशी में आ रहे हैं, बीती 31 दिसंबर को गोवा से ज्यादा दर्शक काशी पहुंचे हैं, अयोध्या में भी निरंतर श्रृद्धालुओं की संख्या बढ़ रही है, इसके साथ उन्होंने संकल्प पत्र की कई बाते दोहराईं।

बृजेश पाठक ने कहा कि हमारा मुकाबला किसी से नहीं है, विपक्ष I.N.D.I. जीरो बटा सन्नाटा है, I.N.D.I. पूरी तरह से फेल और डिरेल है। सभी भ्रष्टाचारी एक जगह एकत्र हो गये हैं, यूपीए-1 और टू दोनों में ही जो लोग थे उन्हें नई पैकिंग के जरिये I.N.D.I. गठबंधन में पेश किया गया है, I.N.D.I. को जनता ने नकार दिया है, इन्हें कैंडीडेट खोजे नहीं मिल रहे हैं, खास तौर पर समाजवादी पार्टी के गुंडे जो दुकान, प्लाट कब्जा करते थे, इनकी सरकार में बहन, बेटियां सुरक्षित नहीं थीं,

उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने कहा कि कानपुर क़ो वर्ल्ड क्लास सिटी के रूप में डेवलप करेंगे, हमारा ट्रैक रिकॉर्ड अच्छा है, जनता भाजपा पर विश्वास करती है जो हम कहते हैं वह तो करते ही हैं और जो नहीं कहते वो भी करते हैं, उप मुख्यमंत्री ने कहा कि यूपी की सभी 80 सीटों पर बीजेपी क़ाबिज होने जा रही है, रमेश अवस्थी बीजेपी से कानपुर से उम्मीदवार है हम कानपुर नगर की सीट भी बड़े अंतर से जीत रहे हैं, उन्होंने कहा कि कानपुर की सीट पर कोई प्रत्याशी भाजपा को टक्कर देने वाला नहीं है। प्रेस वार्ता का संचालन क्षेत्रीय मीडिया प्रभारी अनूप अवस्थी ने किया, इसके साथ ही जिला अध्यक्ष दीपू पांडे, शिवराम सिंह, रामशरण कटियार, मणिकांत जैन, विधायक सुरेंद्र मैथानी, महेश त्रिवेदी, लोकसभा मीडिया प्रभारी अंकित बाजपेई रहे।

अन्य भाषा में पढ़े :

अन्य खबरें

Related articles

इंटरनेशनल पीस कॉन्फ्रेंस में कानपुर की साक्षी कुमारी को डॉक्टरेट की मानद उपाधि से किया गया सम्मानित 

रिपोर्ट : अल्का राजपूत  कानपुर । हैदराबाद में आयोजित इंटरनेशनल पीस कॉन्फ्रेंस में कानपुर की मशहूर कॉस्मेटोलॉजिस्ट व फैशन...

गौरवांजली समिति ने धूमधाम से मनाया अपना 20वाँ विदूषी सम्मान समारोह, 300 से अधिक होनहारों को किया सम्मानित

रिपोर्ट : अनुराग श्रीवास्तव KANPUR : उत्तरप्रदेश की मशहूर संस्कृतिक संस्था गौरवांजली द्वारा आज कानपुर के काकादेव स्थित BSS...

व्यापारी को टॉर्चर कर 50 हज़ार वसूलने पर कानपुर में दो दरोगा और पार्षद को हुई जेल

कानपुर : घाटमपुर में मोमबत्ती का कारखाना व्यापारी को टॉर्चर कर 50 हजार वसूलने वाले कस्बा चौकी इंचार्ज,...

रिटायर्ड आर्मीमैन से दिन दहाड़े लूट के आरोपी को पुलिस ने एनकाउंटर में किया ढेर ।

KANPUR : आपको बताते चले कि जाजमऊ थानाक्षेत्र में बीते सप्ताह एक्स आर्मीमैन से दिनदहाड़े चैन लूट की...
Enable Notifications OK No thanks