LOKSABHA 2024 : तीसरे चरण की तैयारियों के बीच लोकसभा चुनाव 2024 के लिए पीएम मोदी एक के बाद एक ताबड़तोड़ रैलियां कर रहे हैं, पीएम की रैलियों में हो रही भारी संख्या में भीड़ से जहाँ विपक्ष के माथे पर जहाँ चिंता की रेखाएं है वहीँ दूसरी ओर पीएम मोदी INDIA गठबंधन को लगातार घेरने का प्रयास हैं, इसी कड़ी में उन्होंने कर्नाटक के बागलकोट में एक जनसभा को संबोधित किया, इस दौरान उन्होंने कांग्रेस पर जमकर हमला बोला, इसके साथ ही उन्होंने कहा कि 2024 का चुनाव भारत का भविष्य तय करेगा। इन चुनावों का लक्ष्य एक विकसित भारत, एक आत्मनिर्भर भारत का निर्माण करना तथा भारत को दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था में बदलना है, उन्होंने कहा कि ये आपका वोट ही है सब साकार करने में मदद कर सकता है, पीएम मोदी ने कहा कि हमारा संकल्प भारत को मैन्युफैक्चरिंग हब बनाना है और मोदी का विजन क्लियर है।
पीएम नरेंद्र मोदी इतने पर ही नहीं रुके उन्होंने आगे कहा कि पिछले 10 वर्षों में मोदी ने हर उस वर्ग की चिंता की है, जिसे साथ कांग्रेस ने बदहाली का जीवन जीने पर मजबूर किया था। आज ये लोग एक झटके में गरीबी हटाने का दावा करते हैं, लेकिन इनकी 60 साल की सरकार, इनकी कई पीढ़ियों का काम गवाह है कि वंचित वर्ग के लिए इनकी मानसिकता क्या रही है? करोड़ों परिवार इस देश में जीवन की मूलभूत जरुरतों से वंचित थे। उनके दुख, उनकी तकलीफ से कांग्रेस और उनके साथियों को कोई वास्ता नहीं था, पीएम मोदी ने कहा कि यह चुनाव विकसित भारत के संकल्प का चुनाव है। यह चुनाव आत्मनिर्भर भारत की सिद्धी का चुनाव है। हमारा संकल्प है कि आने वाले कुछ सालों में भारत विश्व की टॉप 3 अर्थव्यवस्था बने। उन्होंने कहा कि ये संकल्प छुट्टियां मनाने वाले पूरा नहीं कर सकते इसके लिए विजन होना चाहिए।