IPL 2024 के 16वें मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स ने टूर्नामेंट में दिल्ली कैपिटल्स पर 106 रनों से एक बड़ी जीत दर्ज की। इस मैच में बल्लेबाजों का जबरदस्त तूफान देखने को मिला, मुकाबले में स्टार ऑलराउंडर सुनील नरेन, आंद्रे रसेल और रिंकु सिंह सभी ने दिल्ली के गेंदबाजों की जमकर धुलाई की, इस टूर्नामेंट में केकेआर की ये आईपीएल 2024 में लगातार तीसरी जीत है।
मुकाबला जीते लेकिन ये अहम खिलाड़ी हुआ चोटिल : दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ केकेआर की गेंदबाजी भी काफी शानदार रही है। केकेआर की तरफ से इस टूर्नामेंट में अभी तक हर्षित राणा ने काफी कमाल की गेंदबाजी की है। दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ भी टीम को हर्षित से शानदार गेंदबाजी की उम्मीद थी। लेकिन हर्षित पारी के 6वें ओवर में ही मैदान से बाहर चले गए थे, जिसके बाद मैच के दौरान हर्षित को कंधे पर आइस पैक लगाए हुए देखा गया। यानी हर्षित के कंधे में चोट थी जिसके चलते उनको बिना गेंदबाजी किए मैदान से बाहर जाना पड़ा था। इस मैच में हर्षित ने एक भी ओवर नहीं डाला था। हर्षित राणा की चोट ने केकेआर की चिंता बढ़ा दी है। बताते चले कि हर्षित राणा इस बार अपना पहला आईपीएल सीजन खेल रहे हैं। केकेआर ने हर्षित पर भरोसा जताया है और राणा उस भरोसे पर खरे उतरे हैं। पहले ही मैच में हर्षित ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ काफी कमाल की गेंदबाजी की थी। इस मैच में हर्षित ने 4 ओवर में 33 रन देकर 3 विकेट हासिल किए थे। इसके बाद दूसरे मैच में हर्षित ने आरसीबी के खिलाफ 4 ओवर में 39 देकर 2 विकेट हासिल किए थे। अभी तक हर्षित दो मैचों में 5 विकेट अपने नाम कर चुके हैं। केकेआर चाहेगी कि हर्षित जल्दी फिट होकर मैदान पर वापसी करे।