हनुमान जयंती पर जानें पूजा का शुभ मुहूर्त और विधि

Date:

- Advertisement -

Hanuman Jayanti 2024 : सब सुख लहै तुम्हारी सरना, तुम रक्षक काहू को डरना, अर्थात जो भी आपकी शरण में आते है उन सभी को आनन्द एवं सुख प्राप्त होता है और आप रक्षक है, तो फिर किसी का डर नहीं रहता, इसी कामना को लेकर आज पूरे देश में हनुमान जयंती मनाई जा रही है। हिंदू धर्म में इस दिन का विशेष महत्व है। हर साल यह जयंती चैत्र महीने के शुक्ल पक्ष को पूर्णिमा तिथि को मनाया जाता है। इस बार पूर्णिमा आज यानी मंगलवार को पड़ रहा है। कहा जाता है कि इसी दिन अंजनीपुत्र हनुमान का जन्म हुआ था।


इस शुभ मुहूर्त पर करें पूजा : 23 अप्रैल यानी आज सुबह 3 बजकर 25 मिनट से पूर्णिमा तिथि शुरू हो गई और इसका समापन 24 अप्रैल यानी कल सुबह 5 बजकर 18 मिनट पर होगा। उदयातिथि के अनुसार इस बार हनुमान जयंती 23 अप्रैल यानी आज ही मनाई जा रही है। ज्योतिषियों के अनुसार हनुमान जयंती पर अभिजीत मुहूर्त में पूजा करना सबसे उत्तम माना जाता है। बता दें कि अभिजीत मुहूर्त सुबह 11 बजकर 53 मिनट से लेकर दोपहर 12 बजकर 46 मिनट तक रहेगा। इस समय हनुमान जी की पूजा करने से मनवांछित फल की प्राप्ति होगी।

शुभ योग का समय : चित्रा नक्षत्र 22 अप्रैल यानी कल रात 8 बजे से शुरू हो चुका है, जिसका समापन 23 अप्रैल को रात 10 बजकर 32 मिनट पर होगा। वहीं व्रज योग आज सुबह 4 बजकर 29 मिनट पर शुरू हुआ है और इसका समापन कल सुबह 4 बजकर 57 मिनट पर होगा।

इन मंत्रों का करें जाप : सबसे पहले भक्तजन श्रीराम के मंत्र ‘ऊं राम रामाय नम:’ का जाप करें। इसके बाद पवनपुत्र हनुमान जी के मंत्र ‘ऊं हं हनुमते नम:’ का जाप करें। दोनों मंत्रों के जाप से बजरंग बली अत्यंत प्रसन्न होंगे।


 

अन्य भाषा में पढ़े :

अन्य खबरें

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Related articles

IMA कानपुर को उत्कृष्ट सेवा कार्य हेतु IMA हेड क्वाटर व IMA उत्तर प्रदेश द्वारा प्रदान किये गए कई पुरुस्कार । 

कानपुर : चिकित्सा के क्षेत्र में IMA कानपुर को बड़ी सफलता हाँथ लगी है जिसे लेकर आज इस...

महज 90 पैसे की गोली खाकर आप हृदयाघात जैसी गंभीर समस्या से पा सकते हैं छुटकारा …?

  कानपुर : जैसे जैसे सर्दियों के मौसम में वातावरण ठंडा होता है वैसे ही वैसे मौसम में हुए...

इंटरनेशनल पीस कॉन्फ्रेंस में कानपुर की साक्षी कुमारी को डॉक्टरेट की मानद उपाधि से किया गया सम्मानित 

रिपोर्ट : अल्का राजपूत  कानपुर । हैदराबाद में आयोजित इंटरनेशनल पीस कॉन्फ्रेंस में कानपुर की मशहूर कॉस्मेटोलॉजिस्ट व फैशन...

गौरवांजली समिति ने धूमधाम से मनाया अपना 20वाँ विदूषी सम्मान समारोह, 300 से अधिक होनहारों को किया सम्मानित

रिपोर्ट : अनुराग श्रीवास्तव KANPUR : उत्तरप्रदेश की मशहूर संस्कृतिक संस्था गौरवांजली द्वारा आज कानपुर के काकादेव स्थित BSS...
Enable Notifications OK No thanks